Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण घटा, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

Posted By: Himmat Jaithwar
5/10/2020

नई दिल्ली। M-Cap के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 2,50,825.28 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। मार्केट-कैप के मामले में बीते सप्ताह TCS, HDFC Bank और HDFC को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। शीर्ष 10 कंपनियों में से केवल Reliance Industries Ltd और Bharti Airtel की बाजार हैसियत इस दौरान बढ़ी। पिछले सप्ताह Tata Consultancy Services (TCS) का बाजार पूंजीकरण 45,535.19 करोड़ रुपये कम होकर 7,10,514.04 करोड़ रुपये पर रह गया। वहीं, HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 39,923.11 करोड़ रुपये के ह्रास के साथ 5,09,430.95 करोड़ रुपये पर रह गया।

दूसरी तरफ, HDFC का एम-कैप 39,386.76 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,92,664.08 करोड़ रुपये पर रह गया। इसी दौरान ITC की बाजार हैसियत में  29,316.97 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,94,586.02 करोड़ रुपये पर रह गया। ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 27,288.27 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,18,670.85 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं, Kotak Mahindra Bank का बाजार पूंजीकरण 26,457.32 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,33,132.42 करोड़ रुपये पर रह गया। 

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी Hindustan Unilever का मार्केट-कैप 25,221.54 करोड़ रुपये की कमी के साथ 4,90,651.15 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, Infosys का बाजार पूंजीकरण 17,696.12 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,87,332.93 करोड़ रुपये पर आ गया। 

हालांकि, इसी अवधि में RIL का बाजार पूंजीकरण 60,081.83 करोड़ रुपये चढ़कर 9,90,088.02 करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में Bharti Airtel का बाजार मूल्यांकन 8,537.95 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,89,144.54 करोड़ रुपये पर रहा। 

बाजार मूल्यांकन के लिहाज से 10 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में इस बार भी RIL पहले स्थान पर रही। इसके बाद  TCS, HDFC Bank, HUL, HDFC, Airtel, Infosys, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank और ITC का स्थान रहा। 



Log In Your Account