जयपुर. काेराेना ने चार साल की एक मासूम को मां से उसके कलेजे का टुकड़ा छीन लिया। मां आखिर तक बेटी की जिंदगी के लिए लड़ती रही लेकिन सांसों ने जवाब दे दिया। शास्त्रीनगर के लंकापुरी भाेमिया का टीला निवासी लक्ष्मी की चार साल की मासूम अनिका के पेट में 3 मई काे तेज दर्द हुआ। मां लक्ष्मी और पिता हेमराज तुरंत कांवटिया अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत नहीं सुधरी तो 4 मई काे जेकेलाेन अस्पताल रैफर किया।
यहां ने कुछ जांच करवाई ताे पता चला कि बच्ची के पेट में गांठ थी, जाे फट गई। ऑपरेशन की बात कहकर 5 मई काे बच्ची, मां और पिता सहित अन्य रिश्तेदाराें की कोरोना जांच कराई गई। माता-पिता की रिपोर्ट तो निगेटिव आई लेकिन अनिका पॉजिटिव पाई गई। यह सुनते ही माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम को एसएमएस अस्पताल के काेविड वार्ड में भेज दिया गया, लेकिन मां तो मां होती है। बच्ची को अकेली नहीं छोड़ सकती थी इसलिए कोविड वार्ड में ही बच्ची के साथ रहने लगी। 8 मई काे बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हुई और शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। मां ने बच्ची की आखिरी सांस छूटने तक हिम्मत नहीं हारी। खुद की रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद भी कोरोना वार्ड में यह सोचकर डटी रही कि थी नन्हीं अनिका आंगन में फिर खिलखिलाएगी। ...लेकिन काेराेना मासूम काे निगल गया औैर मां की उम्मीद का पालना टूट गया। जिसकी देखभाल के लिए बिना खाैफ खाए मां काेराेना वार्ड तक पहुंच गई वाे मां मासूम की माैत के बाद जी भरकर गले भी नहीं लगा सकी...और रूंधे गले....नम आंखाें से विदाई दी।