अमित शाह ने कहा- मेरे स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैलाई जा रहीं, मौत के लिए लोग दुआ मांग रहे, लेकिन कहते हैं इससे सेहत मजबूत होती है

Posted By: Himmat Jaithwar
5/9/2020

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मैं किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हूं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को एक संदेश भी दिया। शाह ने ट्वीट में लिखा, "पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी।"

उन्होंने लिखा- 

'देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें। इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।' 

'परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पिछले दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।' 

'हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वे व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे।' 

जिन लोगों ने अफवाहें फैलाईं उन्हें लेकर कोई दुर्भावना नहीं 
उन्होंने लिखा, ''मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने यह अफवाहें फैलाईं हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।''

अफवाह फैलाने के आरोप में 4 हिरासत में लिए गए

अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ करके पता किया जा रहा है कि आखिर इन्होंने फेक मैसेज क्यों फैलाया। इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है।  

नड्‌डा ने कमेंट को बताया अमानवीय
गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाह पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, '' यह निंदनीय है। गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर इस तरह की फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाना अमानवीय है। मैं ऐसे लोगों की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।''



Log In Your Account