बेगूसराय में बदमाशों का खूनी तांडव, 30 KM कर अंधाधुंध फायरिंग, 11 घायल, 1 की मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
9/14/2022

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर आधे दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। 30 किलोमीटर से ज्यादा हुई इस अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग के वजह से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अफराधियों ने एनएच पर घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। 
मामले की जांच पड़ताल में लगी पुलिस
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया, "एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों के द्वारा लोगों को टारगेट किया जा रहा है। दोनों लोग साइको किलर प्रतीत हो रहे हैं। सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। जगह-जगह गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है।
 
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। पहली घटना तेघरा अनुमंडल के एनएच-28 पर तीन जगहों पर घटी है। जहां बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 4 घटना को अंजाम दिया है। एनएच 28 पर बगराहा डीह बदमाशों के गोलियों का शिकार हुए चंदन कुमार की इस घटना में मौत हो गई।

गोलीबारी से इलाकों में अफरातफरी का माहौल
गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। जबकि बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते रहे। लोग इन्हें साइको किलर बता रहे हैं। अपराधी फायरिंग करते हुए समस्तीपुर की ओर भाग गए।
बरौनी थर्मल चौक से बदमाशों ने शुरू की फायरिंग
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच बेगूसराय जिले के एक कोने बरौनी थर्मल चौक पर फायरिंग की शुरुआत हुई थी। रास्ते में फिर मल्हीपुर चौक पर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। यहां से आगे बढ़े तो बरौनी के पास एनएच पर ही 2 और लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई।
 
एक घंटे तक पूरे रास्ते गोलियां चलाते गए बदमाश
बरौनी के बाद बछवाड़ा की तरफ भाग रहे ये क्रिमिनल ने तेघड़ा में अयोध्या-आधारपुर के आस-पास फिर 2 लोगों को गोली मार दी। तेघड़ा के बाद बछवाड़ा में गोधना के पास दो लोगों को और गोली मार दी। बरौनी थर्मल से गोधना के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर है जिस दौरान वो एक घंटे तक पूरे रास्ते जहां-तहां लोगों पर गोलियां चलाते रहे।
घटना को लेकर बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार पर बोला हमला
इस घटना को लेकर बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा, "बिहार में न सरकार है और न अपराधियों में कानून का डर है। अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाईं और 4 थाना क्षेत्रों में 30 किमी की यात्रा की, लेकिन उन्हें पुलिस पकड़ तक नहीं पाई। वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, "आज शाम बेगूसराय में मोटरसाइकिल सवार 2 अपराधियों ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गोली मार दी। एक व्यक्ति की मौत हो गई, 11 लोग घायल हैं। दुर्भाग्य है कि जब से बिहार में गठबंधन की सरकार बनी है,अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।



Log In Your Account