राजनांदगांव के मदनवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; 4 नक्सली ढेर, एसआई शहीद

Posted By: Himmat Jaithwar
5/9/2020

राजनांदगांव. जिले के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें चार नक्सली ढेर हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एएसपी बघेल ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर सपोर्टिंग टीम भेजी गई। एसपी जितेंद्र शुक्ल भी मानपुर पहुंचे। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। मौके से एक एके -47 राइफल, 1 एसएलआर और 2.315 बोर राइफल बरामद की गई है। 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में हुए नक्सल मुठभेड़ में एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे।



Log In Your Account