टीकमगढ़ में कोरोना मेडिकल टीम की महिला सदस्य पर हमला, कार जलाई

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कोरोनावायरस के इंफेक्शन को रोकने के लिए बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग करने गई मेडिकल टीम की एक महिला सदस्य पर हमला कर दिया गया। महिला किसी तरह जान बचाकर भागी। हमलावरों ने महिला की कार में आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के दरगाय कला गांव में कुछ लोग बाहर से आए हैं। इस पर विभाग की टीम कार से गांव पहुंची। टीम में महिला कर्मचारी हादिशा बेगम भी थीं। गांव के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग और पूछताछ से आक्रोशित हो गए।

जांच के दौरान तो गांव के लोग शांत रहे, लेकिन जब एएनएम हादिशा बेगम कार से लौट रहीं थीं तभी दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। हादिशा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन दबंगों ने उनकी कार में आग लगा दी। मौके से ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने जांच शुरू की। घटना रात 10:30 बजे की है।



Log In Your Account