उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि तब्लीगी जमात देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है। टीवी चैनल आजतक के एक शो में योगी ने कहा कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण के “कैरियर” के रूप में काम किया। कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम ने तब्लीगी जमात को लेकर कहा कि बीमारी होना अपराध नहीं लेकिन उसे छुपाना अपराध है। तब्लीगी जमात के लोगों ने अगर इसे छुपाया नहीं होता तो संभवत: हम लॉकडाउन के पहले चरण में ही इसे नियंत्रित कर लेते। उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने कानून तोड़ा है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
योगी ने कहा कि तब्लीगी जमात ने एक आपराधिक कृत्य किया है और उन्हें उसी के अनुसार सजा मिलनी चाहिए। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात से जुड़े 3000 लिंक मिले हैं। योगी ने कहा कि कोरोना से लड़ने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा। हम दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं लेकिन अभी हमें और सतर्क रहने की जरूरत होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम आर्थिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ाने की शुरुआत कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त खाद्यान है। हमने लॉकडाउन के शुरुआत से ही किसानों की मदद के लिए सभी मशीनों को उनके खेतों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा राज्य में अधिकांश खेतों में कटाई का काम पूरा हो चुका है। अगर किसी किसान के फसल का नुकसान हुआ है तो उन्हें 48 घंटे के भीतर मुआवजा देने की व्यवस्था की है।
योगी ने कहा कि कोई भी कामगार पैदल नहीं चलें क्योंकि इससे उनका भी नुकसान होगा और कोरोना के फैलने की संभावना भी बढ़ेगी। किसी को भी पैदल नहीं चलना चाहिए। इससे उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो सकता है। उन्होंने आगे कहा “राज्य के अलग-अलग जनपदों में माइग्रेंट श्रमिकों की वापसी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। लोग ट्रकों और मालगाड़ियों में छुपकर आ रहे हैं जो सरकार के लिए एक चुनौती है।