नई दिल्ली. 1 मई से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें बदल गई हैं। इसमें रसोई गैस सिलेंडर, बैंक, रेलवे और एयरलाइन से जुड़े बदलाव शामिल हैं। इन बदलावों का आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सेविंग्स अकाउंट पर अब आपको कम ब्याज मिलेगा। वहीं दूसरी और बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 162 रुपए सस्ता हो गया है। हम आपको 1 मई से हुए बदलावों के बारे में बता रहे हैं।
SBI के सेविंग्स अकाउंट कम मिलेगा इंटरेस्ट रेट
SBI के सेविंग्स अकाउंट पर अब से आपको कम ब्याज मिलेगा। बैंक 1 लाख रुपए तक जमा पर 3.05 फीसदी ब्याज देगा। जबकि 1 लाख रुपए से ज्यादा पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
रसोई गैस का दाम हुआ सस्ता
1 मई से गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 162 रुपए की बड़ी कमी की गई है। तेल विपणन कंपनियों के अनुसार यह नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
पीएनबी ने बंद की डिजिटल वॉलेट सर्विस
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का डिजिटल वॉलेट 1 मई से काम नहीं करेगा। पीएनबी के वो सभी ग्राहक जो इसका किट्टी वॉलेट सर्विस इस्तेमाल करते थे वो अब IMPS के जरिए वॉलेट का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या खर्च कर सकते हैं। पीएनबी ने कहा है कि यूजर्स के वॉलेट में ज़ीरो बैलेंस होने पर ही वॉलेट अकाउंट बंद किया जाएगा। अगर बैलेंस नेट ज़ीरो नहीं है तो यूजर्स को वो पैसा खर्च करना होगा या ट्रांसफर करना होगा। ग्राहक अगर बैंक के साथ रजिस्टर फोन नंबर बदलना चाहते हैं तो उन्हें पहले वॉलेट का पैसा खर्च करके उसे बंद करना होगा।
कम्युट पेंशन का विकल्प चुनने वाले पेंशनरों को मिलने लगेगी पूरी पेंशन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मई से उन लोगों को पूरी पेंशन देना शुरू कर दिया है जिन्होंने रिटायरमेंट के समय कम्युटेशन का विकल्प चुना था। ईपीएफओ के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के 15 साल बाद फुल पेंशन की व्यवस्था पुनः लागू हो जाएगी। अगर कोई कर्मचारी 1 मई 2005 को रिटायर हुआ है तो वह 15 साल बाद यानी 1 मई 2020 से उसे ज्यादा पेंशन मिलेगी।
रेलवे ने नियम में किया बदलाव
कोरोनावायरस के कारण रेलवे ने कुछ नियम बदल दिए हैं। रेलवे की सर्विस शुरू होने पर ये नियम लागू होंगे। नए नियम के अनुसार, रिजर्वेशन चार्ट बनने के 4 घंटे पहले तक यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। मौजूदा नियम के मुताबिक पैसेंजर 24 घंटे पहले तक ही बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते थे। हालांकि अगर पैसेंजर बोर्डिंग स्टेशन बदल देता है और यात्रा नहीं करता है और इसके बाद अगर वो टिकट कैंसल कराता है तो उसे कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
एयर इंडिया टिकिट कैंसिल करने पर नहीं लेगा कोई चार्ज
1 मई से एयर इंडिया के पैसेंजर्स को टिकट कैंसल कराने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। बुकिंग के 24 घंटे के अंदर यात्री टिकट कैंसल कराता है या कोई और बदलाव करता है तो उसे कोई शुल्क नहीं देना होगा।