अब तक 28 हजार 140 केस: हरियाणा में एक साल तक भर्तियों पर रोक, ममता बोलीं- बंगाल में लाखों लोगों के क्वारैंटाइन के इंतजाम नहीं, घर में आइसोलेट हो जाएं

Posted By: Himmat Jaithwar
4/27/2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार 140 हो गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई कोरोना से संक्रमित है तो वह अपने घर में खुद को आइसोलेट कर सकता है। सरकार की अपनी सीमा है। हम लाखों लोगों को क्वारैंटाइन नहीं कर सकते हैं। वहीं, हरियाणा सरकार ने एक साल तक नई भर्तियों पर रोक लगाई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने अपने खर्चों को कम किया है। कर्मचारियों की सैलरी देते रहेंगे, लेकिन एलटीसी पर रोक रहेगी।

सोमवार को आंध्रप्रदेश में 80, राजस्थान में 49, पश्चिम बंगाल में 38, बिहार में 49, केरल में 13, कर्नाटक में 9, ओडिशा में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण पहुंच गया है, लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमण वाले 9 राज्यों में ही रविवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार 418 रही। यह देश में कुल संक्रमितों का करीब 88% है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 27 हजार 892 संक्रमित हैं। इनमें से 20 हजार 835 का इलाज चल रहा है, 5914 ठीक हुए हैं और 826 की मौत हुई है।

लॉकडाउन में छूट के बाद देशभर की तस्वीरें
देश में महीनेभर से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन जारी है। हालांकि, केंद्र की तरफ से रियायत मिलने के बाद दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं। कोलकाता के राजा बाजार में जरूरी सामान की खरीदारी करने निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। वहीं, कर्नाटक के शिवमोगा में सब्जी मंडी खुलने पर लोगों ने न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखी, बल्कि मास्क भी लगाए रहे। इधर, चेन्नई में पुलिस ने वीआईपी काफिले को रास्ता देने के लिए एंबुलेंस को ही रोक दिया। वहीं, कोरोना मुक्त होने के बाद भी गोवा में घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

कोरोना से जुड़े अहम अपडेट

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च: आईसीएमआर ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को लेकर राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि चीन की दो कंपनियों से मिलीं किट का इस्तेमाल बंद कर दिया जाए। सरकार इन्हें लौटाएगी।
  • हरियाणा और दिल्ली में टकराव: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल बिज ने कहा है कि कई लोग जो दिल्ली में काम करते हैं और हरियाणा में रहते हैं, वे कोरोना कैरियर हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वे इन लोगों का दिल्ली में रहने का इंतजाम करें। हरियाणा से उन्हें आने-जाने का पास जारी नहीं होगा।
  • स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी ऑफिस में संक्रमण: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) ऑफिस में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले ये यह खबर दी है। यह ऑफिस एम्स के टीचिंग ब्लॉक में है। संक्रमित सुरक्षाकर्मी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
  • कोरोना संक्रमित ने खुदकुशी की: कर्नाटक में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में सोमवार को एक 50 साल के कोरोना संक्रमित ने अस्पताल की ईमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
25 अप्रैल 1835
23 अप्रैल 1667
26 अप्रैल 1607
19 अप्रैल 1580
21 अप्रैल 1537

26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 26 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 6 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 8068 1188 342

गुजरात

3301 313 155
दिल्ली 2918 877 54

राजस्थान

2234 669 46
मध्यप्रदेश 2090 302 103
तमिलनाडु 1885 1020 24
उत्तरप्रदेश 1873 327 30
आंध्रप्रदेश 1177 235 31
तेलंगाना 1001 316 25
पश्चिम बंगाल 649 105 20
जम्मू-कश्मीर 523 137 6
कर्नाटक 512 182 19
केरल 482 355 4

पंजाब

322

84

18
हरियाणा 299 205 3
बिहार 326 56 2
ओडिशा 111 35 1

झारखंड

83 13 3
उत्तराखंड 51 26 0
हिमाचल प्रदेश 40 22 2
असम 36 27 1
छत्तीसगढ़ 37 32 0
चंडीगढ़ 36 17 0

अंडमान-निकोबार

33 18 0
लद्दाख 20 16 0
मेघालय 12 0 1

पुडुचेरी

8 4 1
गोवा 7 7 0
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 27 हजार 892 संक्रमित हैं। इनमें से 20 हजार 835 का इलाज चल रहा है, 5914 ठीक हुए हैं और 826 की मौत हुई है।

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल 

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2090: इंदौर में बाकी देश से ज्यादा घातक वायरस के एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह वायरस चीन के वुहान में फैले वायरस जैसा ही है। इंदौर के सैंपल जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं। यहां दूसरे प्रदेशों के संक्रमितों के सैम्पल से इंदौर के मरीजों के सैम्पल की तुलना की जाएगी। राज्य में रविवार को संक्रमण के 145 मामले आए। 
अभी मास्क जरूरी है। यह तस्वीर यही संदेश दे रही है। भोपाल में कोरोना महामारी के बीच रविवार को एक शादी हुई। इसमें वर-वधु ने खुद को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क लगाया।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1873: दिल्ली के बाद अब उत्तरप्रदेश में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो गया है। रविवार को लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल में भर्ती एक डॉक्टर को प्लाज्मा थैरेपी दी गई। यह प्लाज्मा एक डॉक्टर ने ही डोनेट किया था। अब उनकी सेहत में सुधार का इंतजार है। 
प्रयागराज में लॉकडाउन के बीच सड़क से गुजरती एक महिला अपने बच्चे का मुंह आंचल से ढकती हुई, ताकि उसे कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 8068: बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि यहां कोरोना को मात देने वाले 4 मरीजों की एंटीबॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके प्लाज्मा का इस्तेमाल दूसरे मरीजों के इलाज में किया जाएगा। बीएमसी ने ठीक हुए दूसरे मरीजों से भी ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। सोमवार को यहां सबसे ज्यादा 440 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 
यह तस्वीर मुंंबई के चूनाभट्‌टी इलाके की है। यहां कुछ लड़के लॉकडाउन के बावजूद घर से बाहर कचरे के ढेर के बीच मोबाइल गेम खेलते नजर आए।
  • राजस्थान, संक्रमित-2234: यहां सोमवार को 49 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 19, झालावाड़ में 9, टोंक में 8, जोधपुर में 6, कोटा में 4, जबकि अजमेर, भीलवाड़ा और जैसलमेर में 1-1 मरीज मिला। उधर, 14 राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को लाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने 19 आईएएस और आईपीएस अफसरों को यह जिम्मेदारी सौंपी है
यह तस्वीर अजमेर की है। लॉकडाउन के बीच किसानों को खेत-खलिहान के कामों के लिए छूट मिली है। 
यह तस्वीर जयपुर की है। किशनपोल बाजार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद यहां सुरक्षाकर्मी इलाके को सील करने पहुंचे।
  • दिल्ली, संक्रमित- 2918: बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के 29 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली एम्स की चौथी नर्स संक्रमित मिली। उसके दो बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।
  • बिहार, संक्रमित- 326: यहां सोमवार को संक्रमण के 49 नए मामले आए। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका कि ये मरीज किन जिलों में मिले हैं। राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेर जिला है। यहां अब तक 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद नालंदा में 34 और पटना में 33 संक्रमित हैं।
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुंबई के जुहू में लगी वारकरी की मूर्तियों को मास्क पहना दिए गए। विट्‌ठल भगवान के भक्तों को वारकरी कहा जाता है।



Log In Your Account