अब हरियाणा से दिल्ली नहीं आएंगी सब्जियां, खट्टर सरकार ने लगाई रोक

Posted By: Himmat Jaithwar
4/27/2020

कोरोना संकट के बीच दिल्ली वासियों के लिए एक और बुरी खबर है. हरियाणा से दिल्ली में आने वाली सब्जियों पर भी मनोहर लाल खट्टर सरकार ने रोक लगा दी है. यानी अब हरियाणा से दिल्ली में सब्जियां नहीं आएंगी. ऐसे में दिल्ली में सब्जियों के भाव बढ़ेंगे.

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा प्रशासन को अलर्ट किया गया है. अगर कोई सब्जी लेकर आता है तो उस पर मामला किया जाएगा. इससे पहले हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि दिल्ली में कार्यरत कर्मचारी, जो हरियाणा में रहते हैं, वो कोरोना कैरियर बने हुए हैं.

इस वजह से अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि दिल्ली के कर्मचारी जो हरियाणा में रहते हैं उनके पास न बनाए जाएं, उन्हें दिल्ली में ही रखने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली से पहले तबलीगी जमात के लोग आए, फिर दिल्ली से ऐसे 9 मामले आए, जो दिल्ली से संक्रमित हुए थे.



Log In Your Account