दिल्ली-एनसीआर में रविवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली में जहां बादल छाए हुए हैं और तेज आंधी चल रही है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी तेज हवाओं के साथ बारी बारिश शुरू हो गई है।
फरीदाबाद में भारी बारिश के बीच कुछ स्थानों पर बिजली गुल हो गई है। जिले में बनी तूफान जैसी स्थिति को देखते हुए बिजलीघरों के फीडर बंद कर दिए गए हैं। बाकी जगहों पर भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं।
दो दिन बादल और बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिन बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके चलते तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ थोड़ी देर के लिए तेज सूरज निकला। लेकिन दोपहर से थोड़ा पहले फिर से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। इसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। बूंदाबांदी के भी एक-दो दौर आ सकते हैं। हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की हो सकती है। इसके चलते तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा।
वातावरण में धूल-कण की मात्रा कम घटी
एक तरफ मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं तेज हवाओं के चलते दिल्ली के वातावरण में छाए धूल-कणों की मात्रा कम हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास बने रहने की संभावना है।