इटावा में तीन घंटे तक सड़क पर घूमते रहे कोरोना संक्रमित 70 मरीज, ये है वजह

Posted By: Himmat Jaithwar
4/25/2020

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अस्पताल (Saifai University Hospital of Medical Sciences) के गेट के बाहर 70 कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मरीज कई घटों तक घूमते रहे. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने इन मरीजों की सुध तक नहीं ली. दरअसल, आगरा से बस एवं एम्बुलेंस के  द्वारा 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अस्पताल में भेजा गया था. यह पहुंचने के बाद मरीजों ने पाया कि अस्पताल का मुख्य द्वार खुला नहीं है. ऐसे में द्वार खुला न होने की वजह से 70 मरीज करीब तीन घंटे बाहर सड़क पर ही टहलते रहे.

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्र पाल सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजकुमार को इस बारे में बताया. पुलिस के अनुसार, सिंह ने मरीजों को पानी और बिस्कुट मुहैया कराए. ये मरीज बस और एम्बुलेंस के जरिए तड़के चार बजे आगरा से सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अस्पताल पहुंचे थे.

मरीज सुबह सात बजे तक मुख्य द्वार के सामने टहलते रहे
पुलिस ने बताया कि अस्पताल का मुख्य द्वार बंद होने की वजह से सभी मरीज सुबह सात बजे तक मुख्य द्वार के सामने और आस-पास सड़कों पर टहलते रहे. राजकुमार ने कहा कि आगरा प्रशासन की ओर से संवादहीनता के कारण ऐसा हुआ है. कुलपति ने इसके बाद अस्पताल का मुख्य द्वार खुलवाया और मरीजों को अस्पताल के अन्दर बने कोरोना वायरस विंग मे भर्ती किया गया.

17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं
बता दें कि आज ही  लखनऊ (Lucknow) में 17 नए कोरोना (COVID-19 Positivve) पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 पार चली गई है. नए कोरोना पॉजिटिव केसों में 7 मरीज पाण्डेयगंज, 1 सदर और 9 लोग अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में क्वॉरेंटाइन हैं. जानकारी के अनुसार अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में क्वॉरेंटाइन पॉजिटिव लोगों में ज्यादातर लोग दिल्ली के हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 185 से बढ़कर 202 हो गई है.



Log In Your Account