केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- चीन समेत बाकी देशों से मिलीं खराब एंटीबॉडी टेस्टिंग किट लौटाई जाएंगी, भारत ने इनका पैसा भी रोक रखा है

Posted By: Himmat Jaithwar
4/24/2020

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच संक्रमित मरीजों की टेस्टिंग के लिए भारत ने चीन समेत बाकी देशों से रैपिड एंडीबॉडी टेस्टिंग किट मंगवाई थीं। अकेले चीन से ही 5 लाख किट लाई गई थीं। राज्य सरकारों की ओर से इनके खराब रिजल्ट के शिकायत के बाद भारत सरकार ने किट लौटाने का फैसला लिया है। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कही। उन्होंने कहा कि हम उन देशों को किट के एवज में कोइ रकम नहीं देंगे।

इन किट पर सवाल क्यों उठे?

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और राजस्थान समेत कई राज्यों ने केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों की दी गईं टेस्टिंग किट के नतीजों पर सवाल उठाए थे। राजस्थान ने इस किट को कोरोना जांच में फेल पाया और इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इस किट से 1232 लोगों के टेस्ट किए गए थे। सिर्फ दो लोगों के पॉजिटिव होने के संकेत मिले। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया था कि रैपिड टेस्टिंग किट की एक्यूरेसी 90% होनी चाहिए थी, लेकिन यह महज 5.4% ही आ रही है। टेस्टिंग के वक्त तापमान को लेकर जो गाइडलाइन थी, उसका भी पालन किया गया था। इसके बावजूद नतीजे सटीक नहीं हैं।

आईसीएमआर ने क्या कहा था?

राज्यों ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से किट के नतीजों को लेकर शिकायत की थी। तब आईसीएमआर के साइंटिस्ट डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने मंगलवार को कहा था, ‘‘तीन राज्यों में किट की एक्यूरेसी में फर्क सामने आया है। कुछ जगहों पर इसकी एक्यूरेसी 6% और कुछ पर 71% है। कोरोना महज साढ़े तीन महीने पुरानी बीमारी है। इसकी जांच की तकनीक में सुधार आता रहेगा लेकिन हम इन नतीजों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसलिए सभी राज्यों से गुजारिश है कि टेस्टिंग किट के इस्तेमाल को अगले दो दिन के लिए रोक दें।’’

रैपिड किट क्या होती है, इसके नतीजे कैसे हैं?

  • इस टेस्ट से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के खून के नमूनों की जांच की जाती है। ये संदिग्ध मामलों की तेजी से स्क्रीनिंग और उनका पता लगाने के लिए जरूरी है। मरीज के स्वाब की पैथोलॉजी लैब में होने वाली टेस्ट से मिलने वाले नतीजों की तुलना में रैपिड टेस्ट किट से नतीजे कम समय में मिल जाते हैं।
  • रैपिड टेस्ट में एक कमी है। दरअसल, शरीर में अगर कोरोनावायरस है, लेकिन उस पर एंडीबॉडीज ने असर नहीं डाला तो रैपिड टेस्ट नेगेटिव आएगा। यानी वायरस की मौजूदगी है, लेकिन पता नहीं चलेगा। ऐसे में उस व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण बाद में उभर सकते हैं और तब तक वह दूसरों को संक्रमित कर सकता है। जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट में नतीजे सटीक आते हैं।

कोरोना की 2 टेस्टिंग तकनीक

आरटी-पीसीआर रैपिड
जांच स्वाब से खून से
जांच कहां लैब में मौके पर
नतीजे 5 से 10 घंटे 15 मिनट में
खर्च 1000 से 4500 रु. 400 से 500 रु.
सटीक ज्यादा कम



Log In Your Account