नई दिल्ली. देश में कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बेहतर काम कर रही है। यह दावा आईएएनएस-सी वोटर कोविड-19 ट्रैकर सर्वे की रिपोर्ट में किया गया है। सर्वे के मुताबिक, जब प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब देश के 76.8% लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा था, जो 21 अप्रैल को बढ़कर 93.5% हो गया है। सर्वे के दौरान लोगों ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार कोरोनावायरस से अच्छी तरह से निपट रही है।
16 मार्च को 75.8% लोग सरकार के साथ थे
रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वे देशभर में 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच हुआ। सर्वे में पूछा गया- क्या आपको लगता है कि भारत सरकार कोरोनावायरस प्रकोप को अच्छी तरह से संभाल रही है?'' इस पर 16 मार्च को 75.8% लोगों ने सरकार पर भरोसा जताया था। लॉकडाउन के पहले दिन यह आंकड़ा बढ़कर 76.8% हो गया। 31 मार्च तक 79.4% लोगों ने सरकार पर विश्वास जताया। इसके बाद यह आंकड़ा 21 अप्रैल तक बढ़कर 93.5% हो गया। सर्वे कहता है कि कोरोनावायरस से चल रही इस जंग में केंद्र सरकार के हर सख्त फैसले को लोगों ने सही ठहराया है।
बिल गेट्स ने भी की थी तारीफ
- माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना की थी। गुरुवार को उन्होंने मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आपकी सरकार ने डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल किया है। गेट्स ने भारत में लॉकडाउन के फैसले को सही कदम बताया है।
- गेट्स ने लिखा- 'हम आपके नेतृत्व और आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं। इन कदमों से भारत में कोविड-19 संक्रमण की दर को बढ़ने से रोकने में कामयाबी मिली। इसमें नेशनल लॉकडाउन, हॉटस्पॉट इलाकों में टेस्टिंग पर फोकस करना, क्वारैंटाइन सुविधाओं समेत स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना। इन्हें मजबूत करने जैसे कई फैसले सराहनीय हैं। इससे रिसर्च और डेवलपमेंट गतिविधियों और डिजिटल इनोवेशन में भी बढ़ोतरी हुई है। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि आप सभी भारतीयों की सामाजिक सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा कर रहे हैं। कोविड-19 से लड़ाई में डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल हो रहा है। आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप इसका अच्छा उदाहरण है जिससे आप कोरोनावायरस संक्रमण को ट्रैक कर रहे हैं और आम लोगों से सीधे जुड़ रहे हैं।'