नई दिल्ली. मास्क की गुणवत्ता क्या है, इसे लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने स्टैंडर्ड तय किए हैं। लेकिन इसकी टेस्टिंग को लेकर अभी कोई ढांचा तैयार नहीं है। अब भारत सरकार मास्क की गुणवत्ता के टेस्टिंग का ढांचा तैयार करने वाली है। जल्द बाजार में आईएसआई प्रमाणित मास्क उपलब्ध होंगे। हालांकि आईएसआई का सर्टिफिकेट लेना कंपनियों के लिए फिलहाल अनिवार्य नहीं किया जाएगा।
वे अपनी स्वेच्छा से इसकी टेस्टिंग करवाकर आईएसआई का सर्टिफिकेट ले सकती हैं। इसकी टेस्टिंग के लिए दिल्ली और मुंबई में टेस्टिंग सेंटर बनाए जाएंगे। ऑल फूड एंड ड्रग लाइसेंस होल्डर फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंस अभय पांडे ने बताया कि इसकी टेस्टिंग के लिए मुख्य रूप से इसकी तीन चीजें देखी जाती है। पहली इसकी मोटाई, दूसरा नमी सोखने की क्षमता और तीसरो सांस लेने पर हवा में मौजूद कितने बैक्टीरिया और वायरस को मुंह तक आने से रोकता है।