अब तक संक्रमण के 18606 मामले: 24 घंटे में 1235 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, लगातार तीसरा दिन जब 1000 से ज्यादा मरीज मिले; 50% केस पिछले 8 दिन में ही बढ़े

Posted By: Himmat Jaithwar
4/21/2020

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18606 हो गई है। सोमवार को 1235 नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन था,जब देश में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा मामले आए। इससे पहले रविवार को 1580 और शनिवार को 1371 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। देश में कोरोना के 9329 मरीज पिछले आठ दिन में ही बढ़े हैं। यह कुल संक्रमितों का 50% है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 18 हजार 601 मामले आए हैं। इनमें 14 हजार 759 का इलाज चल रहा है। 3252 ठीक हुए हैं, वहीं 590 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र की हालत सबसे खराब, एक दिन में 466 मरीज बढ़े

सोमवार को सबसे ज्यादा 466 मरीज महाराष्ट्र में मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 4666 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 232 है, जो देश में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गुजरात में 196, उत्तरप्रदेश में 84, आंध्रप्रदेश में 75, राजस्थान में 98, पश्चिम बंगाल में 29 और हरियाणा में 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

संकट के बीच हौसला बढ़ाने वाले 3 किस्से

  • गुजरात में अहमदाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर ने वेंटिलेटर में कुछ बदलाव किए हैं, इससे यह एक साथ एक से अधिक मरीजों के उपयोग में आ सकता है। 
  • मुंबई में महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर शीतल सरोदे लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को मुफ्त में यात्रा करा रही हैं। उनका कहना है कि कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें बेहद जरूरी काम से शहर में कहीं जाना, लेकिन उन्हें यात्री वाहन नहीं मिल रहे।
  • छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में डॉ संतोषी माणिकपुरी को आठ माह का गर्भ है, इसके बाद भी वे मरीजों को देख रही हैं। उनका कहना है कि देश जब मुश्किल दौर से गुजर रहा है, ऐसे में मुझे खुशी है कि मैं अपनी सेवाएं दे पा रही हूं।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
19 अप्रैल 1580
18 अप्रैल 1371
13 अप्रैल 1243
20 अप्रेल 1235
16 अप्रैल 1061

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 4666 572 232
दिल्ली 2081 431 47
तमिलनाडु 1520 457 17
मध्यप्रदेश 1485 138 73
राजस्थान 1628 205 25
गुजरात 1944 131 71
उत्तरप्रदेश 1184 140 18
तेलंगाना 872 186 23
आंध्रप्रदेश 722 92 20
केरल 408 291 3
कर्नाटक 408 114 16
जम्मू-कश्मीर 368 71 5
पश्चिम बंगाल 339 66 12
हरियाणा 251 141 5
पंजाब 245 38 16
बिहार 113 42 2
ओडिशा 74 24 1
उत्तराखंड 46 18 0
हिमाचल प्रदेश 39 16 2
असम 34 19 1
छत्तीसगढ़ 36 25 0
झारखंड 45 0 2
चंडीगढ़ 29 9 2
लद्दाख 18 14 0
अंडमान-निकोबार 15 11 0
मेघालय 11 0 1
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 7 4 0
मणिपुर 2 1 0
त्रिपुरा 2 1 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 18 हजार 601 मामले आए हैं। इनमें 14 हजार 759 का इलाज चल रहा है। 3252 ठीक हुए हैं, वहीं 590 लोगों की मौत हुई है।

6 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1485: राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 78 नए मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 40 मामले भोपाल में आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 254 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या 214 थी। धार में 15 और रायसेन में 17 नए संक्रमित मिले हैं। 
भोपाल की सड़कों पर रविवार को वाहनों की खासी भीड़ नजर आई। दरअसल, ग्रीन जोन में लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गई हैं और लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 4666: यहां सोमवार को 466 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 53 पत्रकार भी शामिल हैं। सभी को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। कुल 171 वीडियो जर्नलिस्ट, रिपोर्टर और फोटोग्राफर के सैम्पल लिए गए।
  • राजस्थान, संक्रमित- 1628: यहां मंगलवार को संक्रमण के 52 मामले आए। इनमें से जयपुर में 34, माधोपुर में 5, भीलवाड़ा में 4, जैसलमेर और दौसा में 2-2, जबकि झुंझुनूं, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 मरीज मिला।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1184: यहां सोमवार को कोरोना के 84 नए केस सामने आए। कानपुर में 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच, मेरठ के वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल प्रबंधन ने अखबार में दिए विवादित विज्ञापन पर माफी मांग ली है। विज्ञापन में कहा गया था कि मुस्लिम मरीज यहां कोविड जांच कराकर ही आएं। वे निगेटिव हुए तभी इलाज किया जाएगा। अस्पताल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 
तस्वीर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की है। सड़क पर पेंटिंग बनाकर संदेश दिया गया है कि कोरोना धर्म-जाति नहीं देखता, इसलिए घर में रहें, सुरक्षित रहें। 
  • बिहार, संक्रमित- 113: राज्य के सीवान जिले को रेड जोन में रखा गया है। यहां लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी गई है। सीवान में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित हैं। मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा, पटना, गया, गोपालगंज, नवादा, बक्सर, सारण, लखीसराय, भागलपुर, आरा और वैशाली ऑरेंज कैटेगरी में हैं। यहां कुछ छूट दी गई है। इनके 24 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है, इसलिए इन्हें ग्रीन कैटेगरी में रखा गया है। 
यह तस्वीर पटना की है। यहां हर दिन अासपास के गांव से नाव पर सब्जी लाई जाती है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता।
  • गुजरात, संक्रमित- 1944: यहां सोमवार को 201 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक कुल 131 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 71 की मौत हुई है। 
सूरत में एक बच्ची अपने पालतू तोतेे के साथ खेलती हुई। लॉकडाउन को करीब एक महीना होने वाला है, ऐसे में बच्चे घर में रहकर ऊबने लगे हैं।
  • दिल्ली, संक्रमित- 2081: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 78 नए मरीज मिले जबकि बीते 24 घंटे में 2 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ मृतकों का आंकड़ा 47 हो गया है। अब तक 431 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इधर, पिज्जा डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए उसके सभी 16 साथियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
यह तस्वीर दिल्ली की है। यहां मजदूरों के परिवार बेरोजगार हो गए हैं और अब मुफ्त बांटे जा रहे खाने पर निर्भर हैं।

लॉकडाउन को लेकर बंगाल और केंद्र सरकार में तकरार
इधर, पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के बीच लॉकडाउन के उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की समीक्षा को लेकर तकरार शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की 6 सदस्यीय इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) राज्य में भेजने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से राज्य के इन जिलों में केंद्र की टीम को भेजे जाने का आधार पूछती हूं। मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि बिना किसी साफ वजह के मैं इसकी अनुमति नहीं दे पाऊंगी, क्योंकि यह संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ है।



Log In Your Account