देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,384 नए केस, 27 लोगों की मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2020

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय (Health ministry) और अन्‍य सरकारी विभाग देश में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संगठन (ICMR) ने संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन किया जाए. हालात की समीक्षा के बाद ही छूट संबंधी कदम उठाए जाएंगे.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15,712 मामले सामने आए हैं.  24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1384 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक 507 मौतें हुई हैं. 2281 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 20 अप्रैल से देश के कोरोना हॉटस्‍पॉट इलाकों में ढील नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन का इस दौरान सख्‍ती से पालन किया जाए.


इससे पहले केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों के कोरोना संबंधी आंकड़ों का विश्‍लेषण काफी संतोषजनक है. इन आंकड़ों में दिनोंदिन सुधार हो रहा है.

 







उन्‍होंने जानकारी दी थी कि देश में पिछले कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों के दोगुने होने की दर पिछले 14 में 6.2 दिन है. पिछले 7 दिनों में यह दर 7.2 दिन है. पिछले 3 दिनों में यह दर 9.7 दिन है. यह एक बेहद अच्‍छा संकेत है.



Log In Your Account