आईएमएफ के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 में भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रह सकती है-आरबीआई गवर्नर

Posted By: Himmat Jaithwar
4/17/2020

मुंबई. कोविड-19 से धीमी पड़ी आर्थिक गतिविधियों के लिए शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए दूसरे राहत पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम वित्तीय वर्ष 2022 में भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रह सकती है जो आईएमएफ ने भी अनुमान लगाया है। हम आरबीआई के रिजॉल्व और आगे के तरीकों को बताना चाहते हैं।

27 मार्च को आरबीआई ने की थी राहत पैकेज की घोषणा

कोरोनावायरस संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 27 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेपो रेट में 0.75% की कटौती का ऐलान किया था। साथ ही यह भी कहा कि टर्म लोन की ईएमआई चुकाने में 3 महीने की छूट मिलेगी। कैश रिजर्व रेश्यो (सीआरआर) 1% घटाकर 3% किया गया था। आरबीआई के इन कदमों से सिस्टम में 3.74 लाख करोड़ रुपए की नकदी बढ़ाने में मदद मिलने का अनुमान है।

वित्तमंत्री ने भी राहत पैकेज जारी किया था

27 मार्च को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन दिन में दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले कामगारों और गरीबों के लिए एक पैकेज तैयार है। यह पैकेज 1.70 लाख करोड़ रुपए का है। हमारी कोशिश रहेगी कि गांवों और शहरों में रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न सोए। इसके तहत गरीबों को हर महीने 10 किलो का मुफ्त अनाज दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। महिलाओं, बुजुर्गों और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान किए गए हैं।

सरकार ने पहले चरण में अर्थव्यवस्था को इन कदमों के जरिए राहत देने की कोशिश की थी।

सेंसेक्स में 1,050 अंकों की उछाल

आरबीआई गवनर्र की प्रेस कांफ्रेंस से पहले खुले शेयर बाजार में जबरदस्त देखी गई है। बीएसई सेंसेक्स 1,050 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.17 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.15 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।



Log In Your Account