गुना. जिले में कोरोना संकट से निपटने के लिए बोहरा समाज के दो सगे भाइयों ने अपने पूरे 25 बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल दान कर दी। इनका बीजी रोड भुल्लनपुरा स्थित खेत है। दोनों भाइयों ने कलेक्टर को फसल दान करने की सूचना दी। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर आरबी सिंडोसकर को खेत पर भेजा गया। उनकी मौजूदगी में फसल काटी गई। देर शाम तक 60 क्विंटल गेहूं निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि इतना ही गेहूं अभी और निकलेगा। इसे गुना कोरोना रिलीफ फंड में जमा किया जाएगा।
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जिले के लोगों से अपील की थी कि वह इस संकट में सहयोग के लिए आगे आएं। लोगों के सहयोग से प्रशासन गरीब बस्ती में भोजन पहुंचा रहा है। सीमा पार आए लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। यहां उनके भी खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।
दोनों भाइयों ने कहा- धर्मगुरु से मिली प्रेरणा
किसान रियाज जमा और उनके भाई मुस्तफा कमर जमा ने बताया कि शिया दाऊदी बोहरा जमात के धर्मगुरु आका मौला सैयदना सैफुद्दीन साहब ने अनुयायियों को निर्देश दिए हैं कि जितना संभव हो सके, जनकल्याण नीतियों पर चलें, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें। इसी को देखते अपने पिता शेख मोहम्मद जमा की स्मृति में खेत की फसल दान दी है, ताकि इसका वितरण प्रशासन जनकल्याण में कर सके। दोनों कृषक शहर के समाजसेवी और कांग्रेस नेता नूरुलहसन नूर के भतीजे हैं। नूर ने प्रशासन रिलीफ फंड में गेहूं दान करने के लिए दोनों भाइयों को प्रेरित किया था।
खेत से निकाले गए गेहूं को बारदानों में भरा गया। गुना में तमाम लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
रमजान माह में भी करेंगे दान
बोहरा समाज का कहना है कि पवित्र माह रमजान आने वाला है। इस माह में भी राशन आदि दान करने की योजना तैयार की गई है, ताकि गरीबों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंच सके। इसके लिए समाज के सभी लोग मिलकर योजना बना रहे हैं।