भरतपुर में गुटखा थूकने पर 2 गिरफ्तार, राज्य में 21 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होगा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

जयपुर. लॉकडाउन फेज-2 के दूसरे दिन गुरुवार को राजस्थान में 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें टोंक में 11, जोधपुर में 10, झुंझुनू में दो, बीकानेर और अजमेर में एक-एक संक्रमित शामिल है। ये सभी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से बीमार हुए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार 101 पर पहुंच गया है। उधर, भरतपुर में सार्वजनिक जगह पर गुटखा थूकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक लॉकडाउन होने के बावजूद बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर घूम रहे थे। दोनों गुटखा खाए हुए थे और जगह-जगह थूक रहे थे। यह कार्रवाई राजस्थान में महामारी रोग अधिनियम 1957 की धारा (2) के तहत की गई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को लॉकडाउन को लेकर बैठक की। इसमें 21 अप्रैल से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों और औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में ऐसे उद्योग जिनमें मजदूरों को ठहराने का इंतजाम है, उन्हें भी खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, मजदूरों को बाहर से आने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा, सभी सरकारी ऑफिस को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। यहां स्टाफ की ड्यूटी रोटेशन में लगाई जाएगी। इसे गहलोत सरकार का मॉडिफाइड लॉकडाउन कहा जा रहा है।

जयपुर: एसएमएस की नर्स और वॉर्ड बॉय के बाद अब डॉक्टर पॉजिटिव

  • जयपुर के एसएमएस के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, रेजीडेंट और अन्य स्टाफ डरा हुआ है। डॉक्टर के संपर्क में आए  उनके संपर्क में आए सभी स्टाफ ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। 
  • केंद्र ने राजस्थान के जिन 11 शहरों को हॉटस्पॉट में शामिल किया गया उसमें जयपुर भी है। कारण यहां अब तक संक्रमितों की संख्या 485 (2 इटली के नागरिक) तक पहुंच चुकी है। इसमें से 422 लोग शहर के एक इलाके रामगंज के रहने वाले हैं। 
यह तस्वीर धौलपुर के धोल्लूर की है। स्काउट के शिक्षक अपने परिवार के साथ घर पर मास्क बना रहे हैं। इन्हें ड्यूटी कर रहे लोगों को बांटा जाता है।

कोरोना अपडेट्स 

जोधपुर: जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 155 पर पहुंचा। इनमें 40 ईरान से एयरलिफ्ट किए गए लोग भी शामिल हैं। मरीजों में 14 माह की बच्ची से लेकर 90 साल का बुजुर्ग भी शामिल हैं।

सीकर: यहां मिले पहले 60 साल के कोरोना पॉजिटिव को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। यह व्यक्ति 20 मार्च को दुबई से जयपुर एयरपोर्ट आया था। एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग के बाद उसे जयपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसका जयपुर में इलाज हुआ। आखिरी तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह अपने घर सीकर में होम क्वारैंटाइन में रखा गया है। 

बीकानेर: यहां बुधवार को आई रिपोर्ट में एक नर्सिंग होम का कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। यह कर्मचारी कोरोना संक्रमित जिस महिला की मौत हुई थी उसके साथ एंबुलेंस में गया था। 15 दिन बाद उसमें बीमारी की पुष्टि हुई है। हालांकि, संक्रमित महिला की मौत के बाद से ही नर्सिंग हाेम को बंद कर दिया गया था। वहां के स्टाफ की स्क्रीनिंग-जांच हाे चुकी थी लेकिन एक कार्मिक में 15 दिन बाद लक्षण सामने आने पर जांच करवाई गई थी।

यह तस्वीर जयपुर के सटे शाहपुरा के बाड़ीजोड़ी गांव की है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस यहां पहुंची तो गांववालों ने फूल बरसाए। 

राजस्थान: बुधवार को 71 मरीज मिले थे, दो की मौत हुई थी; 25 जिलों तक पहुंचा कोरोना

  • इससे पहले बुधवार को राजस्थान में कोरोना के चलते दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हुई थी। पहली जयपुर में और दूसरी कोटा में। वहीं, दिनभर में 71 नए रोगी मिले थे। इसमें जयपुर में 30, कोटा में 27, जोधपुर में 10, दौसा, झुंझुनूं, टोंक व नागौर में एक-एक रोगी पॉजिटिव मिला था।
  • राज्य के  33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में 485 (2 इटली के नागरिक) में हैं। इसके बाद जोधपुर का नंबर है, जहां 155 (इसमें 40 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा कोटा में 84, टोंक में 71, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 35 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 6 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, भीलवाड़ा और कोटा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा बीकानेर, जोधपुर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है।

यह तस्वीर चूरू के बयाना कस्बे की है। चूरू में अब तक 14 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके बाद यहां घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।



Log In Your Account