शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 310 अंक टूटा, निफ्टी फिर 9000 के नीचे बंद, डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

अमेरिकी शेयर बाजार समेत दुनियाभर के बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 2.39, नैस्डैक 3.95, एस एंड पी 3.06 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए तो एशिया के बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। वहीं, भारतीय शेयर बाजार पर बुधवार को इसका असर भी सुबह देखने को मिला, लेकिन दोपहर तक बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 310.21 अंकों की गिरावट के साथ 30,379.81 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी आज 9200 का स्तर तोड़ने के बाद 8,925.30 पर बंद हुआ। निफ्टी को 68.55 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा।

आज  कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, टाइटन, सन फार्मा और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर तो यूपीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, ब्रिटानिया, एचसीएल टेक, आईटीसी, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। 

कच्चा तेल 18 साल के निचले स्तर पर

कच्चे तेलके उत्पादन में कटौती के लिए प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच सहमति बन जाने के बाद भी इसके भावों में में गिरावट जारी है और बुधवार को भाव 18 साल के निचले स्तर पर आ गये।अमेरिका का वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियट तेल बुधवार को गिरकर 19.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यह 2002 के बाद से इसका निचला स्तर है। ब्रेंट क्रूड भी गिरकर 28.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ओपेक समेत अन्य प्रमुख उत्पादक देश गिरती कीमतों को संभालने के लिये उत्पादन में कटौती करने पर सहमत हुए हैं। हालांकि जितनी कटौती पर सहमति बनी है, उसे पर्याप्त नहीं माना जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण कच्चा तेल की वैश्विक मांग में आई भारी गिरावट का भी दबाव कायम है।

शेयर बाजार का दिनभर का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार समेत दुनियाभर के बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 2.39, नैस्डैक 3.95, एस एंड पी 3.06 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए तो एशिया के बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। वहीं, भारतीय शेयर बाजार पर बुधवार को इसका असर भी सुबह देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 570.02 अंकों की उछाल के साथ 31,260.04 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1 68.15  अंकों की तेजी के साथ 9,162 के स्तर पर, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार लड़खड़ा गया। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर अब तक के न्यूनतम स्तर 76.44 (अस्थायी) रुपये प्रति डालर पर आ गया है।

2:30 बजे: बाजार जिस मानसून के अनुमान के लिए भारत मौसम विभाग (IMD) की खबर का इंतजार कर रहा था, उस अच्छी खबर आने के बाद शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई। कोरोना संकट के बीच आई भारत मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल देश में मानूसन सामान्य रह सकता है। वहीं लॉकडाउन 2 को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं। ऐसे में सेंसेक्स अपने आज के अबतक के कारेाबर के उच्चतम स्तर 31568 से 1151 अंक टूटकर 30416 तक आ गया है। वहीं निफ्टी भी दबाव में है। 

सोना नई ऊंचाई पर

हाजिर मांग में तेजी के कारण सटोरियों के नए सौदे करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 469 रुपये की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।   मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 469 रुपये या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,493 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के चलते भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 25 पैसे की मजबूती के साथ 76.02 के स्तर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के चलते रुपये में मजबूती देखने को मिली, हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते चिंता बनी हुई हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.07 के भाव पर खुला और इसने आगे मजबूती हासिल करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.02 के उच्च स्तर को छुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब 25 पैसे की वृद्धि दर्शाता है।  सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 76.27 पर बंद हुआ था।

Locdown 2.0 के लिए सरकार ने जारी नई गाइडलाइन

मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, बार, शैक्षिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, ट्रेन सेवाएं तीन मई तक स्थगित रहेंगी। वहीं हेल्थ सर्विसेज चालू रहेंगी। खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां और किसानों और कृषि मजदूरों को कटाई से जुड़े काम करने की छूट रहेगी। कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें, खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां और इनकी दुकानें खुली रहेंगी। कटाई से जुड़ी मशीनों (कंपाइन) के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी। 


10:10  बजे: सेंसेक्स में 2.51% यानी 769.39 अंकों की जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर हैं और वह 31,459.41के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 234 अंकों की तेजी के साथ 9,228.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। NIFTY NEXT 50 में 2.49%, NIFTY MIDCAP 50 में 3.18%,  NIFTY AUTO में  2.81%,  NIFTY BANK में 2.98% की बढ़त देखी जा रही है। 


शुरुआती कारोबार में यूपीएल, श्री सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, , अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, ब्रिटानिया, रिलायंस, बजाज ऑटो, आईओसी, लार्सन, एसबीआई, वेदांता, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान युनिलीवर, एनटीपीसी और इंफोसिस में तेजी दिख रही है। वहीं जी इंटरटेनमेंट, मारुति सुजूकी और ओएनजीसी के स्टॉक लाल निशान पर हैं।

शुरुआती कारोबार में  सेंसेक्स 641 अंकों की उछाल के साथ 31,331.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी में तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 9 बजकर 20 मिनट पर 166.65 अंकों की उछाल के साथ 9,196.40 के स्तर पर था। 

बता दें बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार, जिंस बाजार, मु्द्रा बाजार और ऋण बाजार बंद रहे, जबकि सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 469.60 अंक फिसल कर 30,690.02 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 118.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,993.85 के स्तर पर बंद हुआ।


बता दें कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब दुनिया में जहां 19 लाख 97 हजार 906 लोग हो चुकी है तो वहीं एक लाख 26 हजार 604 की मौत हो चुकी है। चार लाख 78 हजार 557 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं, भारत में पिछले 12 घंटे में 24  मौतें हुई हैं तो 634 नये मामले सामने आए हैं। अब भारत में 11439 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और कुल 377 मौतें  हो चुकी हैं जबकि 1306 लोग ठीक हुए हैं। 



Log In Your Account