महिलाओं ने आबकारी टीम पर हमला किया, कई घायल; अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापा मारने थे

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

बिलासपुर . बिलासपुर में बुधवार दोपहर आबकारी टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। आबकारी टीम अवैध शराब बिकने की सूचना मिलने पर छापा मारने के लिए पहुंची थी। महिलाओं ने आबकारी विभाग की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। हमले में सहायक आबकारी अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी घायल हो गए। घटना कोटा क्षेत्र के खरगहनी गांव की है। 


आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बनाई जा रही है। इस पर आबकारी विभाग की 13 सदस्यीय टीम खरगहनी गांव के चांदपारा इलाके में छापा मारने के लिए गई थी। यहां पर महिलाओं ने टंगिया और लकड़ी लेकर टीम पर हमला कर दिया। कर्मचारियों से मारपीट करने के साथ ही गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। 

महिलाओं के उग्र होने से हालत बिगड़ गए। टीम वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। हमले में सहायक जिला अधिकारी मुकेश पांडेय और आरक्षक रामेश्वर प्रसाद साहू को गंभीर चोट आईं। अन्य कर्मचारी भी घायल हुए। आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में कोटा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि पुलिस की निगरानी में अवैध शराब का कारोबार वहां चल रहा है। 



Log In Your Account