पुलिसकर्मियों का मोहल्ले में फूल बरसाकर स्वागत, महिलाओं ने झजरी भेंट की

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

झज्जर. झज्जर की झजरी यानि कि मिट्टी से बनने वाली सुराही की देशभर में अनूठी पहचान है। गरमी के दिनों में लाखों की तादाद में देशभर के विभिन्न शहरों व गांवों में इस झजरी के दिवाने है। जो लाखों लोगों के गले के प्यास बुझाती है। यहीं झजरी अब महिलापुलिस कर्मियों के कंठ की प्यास भी बुझाएगी। झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में मिट्टी के बर्तन बनाने वालों ने सम्मान स्वरूप इन्हें सौंपा। 

झज्जर महिला पुलिस कर्मचारी छावनी मोहल्ले में पहुंची तो पहले से ही तैयार खड़ी महिलाएं उनके सम्मान में गली में आ खड़ी हुई और उन पर फूल बरसाए। फिर सम्मान स्वरूप मालाएं पहनाई और झजरी भी भेंट की। झजरी गरमी में प्यास बुझाने के लिए सम्मान स्वरूप भेंट की। इस दौरान अजब नजारा यह देखने को मिला छतों पर खड़े मासूम बच्चें भी अपने हाथों में फूलों की पंखडिय़ां लेकर खड़े थे। उन्होंने भी महिला पुलिस कर्मियों पर छतों से ही फूल बरसाए। अपने सम्मान से गदगद हुई महिला पुलिस कर्मचारी भी उन लोगों का धन्यवाद करना नहीं भूली।



Log In Your Account