कोरोना से जंग के बीच स्वास्थ्य योद्धाओं के हटाये जाने पर भड़के शशि थरूर, बोले- इतने अहम वक्त में कैसे...

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

नई दिल्ली: 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में स्वास्थ्यकर्मियों की बर्खास्तगी का मुद्दा उठाया और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें बचाने का आग्रह किया है. शशि शरूर ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा, "12 अप्रैल को जम्मू की नर्सों से संदेश मिला है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, जम्मू के 181 प्रशिक्षित पेशेवरों को सेवा से हटा दिया 

थरूर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- "ऐसे समय में जब कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए इन स्वास्थ्य योद्धाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है, इन्हें कैसे निकाला जा सकता है? इन स्वास्थ्य पेशेवरों को उचित प्रक्रिया के तहत भर्ती किया गया था और अब मनमाने ढंग से इन्हें बर्खास्त किया जा रहा है. उन्होंने कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से इन स्वास्थ्य योद्धाओं को बचाने का आग्रह किया है."

1/2 Have received urgent SOS from Jammu nurses that on 12 April, the J&K Govt dismissed 181 trained professionals of the Health & Medical Education Department, Jammu, including 97 staff nurses & paramedics, in the midst of . @DrJitendraSingh @JKGovt1

315 people are talking about this





Log In Your Account