राजस्थान के कोटा में पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. कोटा पुलिस ने कहा है कि ये महिलाएं प्लास्टिक में थूक कर घरों में फेंक रही थीं. हालांकि पुलिस का कहना है ये मामला कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने से नहीं जुड़ा है.
कोटा के गुमानपुरा के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज सिकरवार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ ऐसी महिलाएं दिखीं जो प्लास्टिक की थैलियों में थूक कर उसे घरों में फेंक रही थीं.
ये घटना वल्लभवाड़ी इलाके का है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य में अभी सार्वजनिक रूप से थूकने पर बैन लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है. कोटा के एसपी गौरव यादव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की तलाश की गई और उन्हें गिरफ्तार किया.
कोरोना संक्रमण से नहीं जुड़ा है मामला
जांच और पूछताछ में ये पाया गया कि ये घटना कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं जुड़ी है. उन्होंने कहा कि ये महिलाएं इलाके में भीख मांगने के लिए गई थीं, लेकिन जब उन्हें किसी ने भीख नहीं दिया तो उन्होंने प्लास्टिक में थूक कर घरों में फेंक दिया.
राजस्थान में सोमवार को 93 मामले
कोटा में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव 9 मामले पाए गए. इसके साथ ही यहां कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के 93 नए मामले सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा मामले जोधपुर और जयपुर में मिले हैं. जोधपुर में सोमवार को कोरोना के 31 और जयपुर में 29 मामले सामने आए हैं.