लावा और डेल समेत देश-विदेश की 14 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी, 36 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

Posted By: Himmat Jaithwar
7/2/2021

केंद्र सरकार ने IT हार्डवेयर प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए 14 कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दे दी है। इसमें डेल, लावा, डिक्सन, विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन जैसी देशी-विदेशी कंपनियां शामिल हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस स्कीम के तहत चार साल (वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2024-25) तक उत्पादन किया जाएगा। स्कीम का बेस ईयर 2019-20 तय किया गया है।

1.61 लाख करोड़ के उत्पादन का अनुमान

बयान में कहा गया है कि इस स्कीम के तहत इन कंपनियों की ओर से अगले 4 साल में 1.61 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन किए जाने का अनुमान है। इससे करीब 36 हजार लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। IT हार्डवेयर के लिए PLI स्कीम 3 मार्च 2021 को नोटिफाइड की गई थी। इस स्कीम के तहत योग्य कंपनियों को बिक्री में बढ़ोतरी के आधार पर 1% से 4% तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। यह इंसेंटिव भारत में मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य पूरा करने पर दिया जाएगा।

लैपटॉप-टैबलेट का उत्पादन किया जाएगा

PLI स्कीम के तहत IT हार्डवेयर का उत्पादन किया जाएगा। इसमें लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर शामिल हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इन IT हार्डवेयर उत्पादों की वैल्यू चेन में बड़ा निवेश आकर्षित करना है। बयान के मुताबिक, इन कंपनियों में से चार कंपनियों का चयन 'IT हार्डवेयर कंपनीज' के तौर पर हुआ है। इसमें डेल, ICT(विस्ट्रॉन), फ्लैक्ट्रॉनिक्स, राइजिंग स्टार्स हाई-टेक (फॉक्सकॉन) शामिल हैं। विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन ऐपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर हैं।

इन घरेलू कंपनियों को मंजूरी

जिन 10 घरेलू कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी मिली है उसमें लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, इंफोपावर टेक्नोलॉजीज (Sahasra और MiTAC का संयुक्त वेंचर), भगवती (माइक्रोमैक्स), नियोलिंक, ऑप्टिमस, नेटवेब, स्माइल इलेक्ट्रॉनिक्स, VVDN और पनाके डिजिलाइफ शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि PLI स्कीम को ग्लोबल और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से बेहतर रेस्पॉन्स मिला है।

घरेलू कंपनियां 76 हजार करोड़ रुपए का उत्पादन करेंगी

बयान के मुताबिक, 'IT हार्डवेयर कंपनीज' के तौर पर चयनित कंपनियों ने 84,746 करोड़ रुपए के उत्पादन का प्रस्ताव रखा है। वहीं, घरेलू कंपनियों के तौर पर चयनित कंपनियों ने 76,007 करोड़ रुपए के उत्पादन का प्रस्ताव रखा है। बयान के मुताबिक, इस स्कीम से IT हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में 2,517 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश आएगा। इस स्कीम से ग्रोथ 10%-15% से बढ़कर 25%-30% होने की उम्मीद है।



Log In Your Account