बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया की बोर्ड बैठक आज, मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2020-21 के फाइनेंशियल रिजल्ट भी जारी होंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/29/2021

शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट है। सेंसेक्स 156 अंकों की गिरावट के साथ 52,578 पर कारोबार कर रहा है, जो 28 जून यानी सोमवार को इंट्राडे में 53 हजार के रिकॉर्ड स्तर को भी पार किया था। वहीं, बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के शेयर में लगातार दो दिन से 5% का अपर सर्किट लगा।

लगातार दो दिन से शेयरों में अपर सर्किट
दोपहर 12.15 बजे रुचि सोया का एक शेयर 1194.55 रुपए पर पहुंच गया है। शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह 29 जून यानी आज बोर्ड बैठक को माना जा रहा है। इसमें IPO लॉन्च करने और तिमाही के साथ सालाना फाइनेंशियल रिपोर्ट जारी करने पर फैसला लिया जा सकता है।

मीटिंग में बड़े ऐलान संभव
सूत्रों के मुताबिक कंपनी की बोर्ड मीटिंग में अन्य कई बड़े ऐलान भी संभव है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 227.44 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। रेवेन्यू भी 4,475.6 करोड़ रुपए रहा था। बता दें कि 2019 में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया का अधिग्रहण किया था। यह डील 4,350 करोड़ रुपए में हुई थी।



Log In Your Account