मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा एवं सतीश चंद्रा ने कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर अपने मूल वेतन की 30 प्रतिशत राशि का दान करने की स्वैच्छिक पहल की है। आयोग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों ने कोरोना के देशव्यापी संकट से निपटने के लक्ष्य की प्राप्ति में सरकार को अपार आर्थिक संसाधनों की जरूरत को देखते हुए यह पहल की है। ANI ✔@ANI Chief Election Commissioner Sunil Arora and Election Commissioners Ashok Lavasa and Sushil Chandra to take a voluntary reduction of 30% in their basic salaries from the Election Commission of India for one year to contribute to fight against COVID19. 629 12:41 PM - Apr 13, 2020 Twitter Ads info and privacy 85 people are talking about this आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार संकट की इस स्थिति से निपटने में जुटे सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को सभी स्रोतों से आर्थिक सहायता की जा रही है। इसमें आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अप्रैल 2020 से अगले एक साल तक अपने मासिक मूल वेतन की 30 प्रतिशत राशि, कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक सहायता के रूप में देने का फैसला किया है।
ANI ✔@ANI Chief Election Commissioner Sunil Arora and Election Commissioners Ashok Lavasa and Sushil Chandra to take a voluntary reduction of 30% in their basic salaries from the Election Commission of India for one year to contribute to fight against COVID19. 629 12:41 PM - Apr 13, 2020 Twitter Ads info and privacy
Chief Election Commissioner Sunil Arora and Election Commissioners Ashok Lavasa and Sushil Chandra to take a voluntary reduction of 30% in their basic salaries from the Election Commission of India for one year to contribute to fight against COVID19.