मुम्बई। सीबीआई ने शुक्रवार को झारखंड, राजस्थान सहित इंदौर में कार्रवाई की गई इंदौर में एनटीपीसी के अधिकारी के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे गए। इंदौर में एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन) के तत्कालीन मैनेजर शिव शंकर व्यास और उनकी पत्नी अंकिता और ठेकेदार कुणाल राय पर सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों पर भ्रष्टाचार एवं पद का दुरुपयोग कर लाखों रुपए गबन करने का आरोप है।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह इंदौर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकारियों की टीम द्वारा एनटीपीसी के तत्कालीन मैनेजर शिव शंकर व्यास वो ठेकेदार कुणाल राय के ऑफिस व मकान पर छापेमारी कार्रवाई की गई टीम द्वारा मोबाइल लैपटॉप व अन्य दस्तावेज भी जब तक किए गए।
सूत्रों के मुताबिक पिछले अगस्त 2020 में हिमांशु राय ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी कि मैनेजर शिव शंकर एनटीपीसी के ठेकेदार और सप्लायर पर पार्टनरशिप में काम करने का दबाव बनाता है। ठेकेदार से व्यास ने लाखों रुपए बतौर कमीशन भी लिया गया है । कमीशन की रकम व्यास की पत्नी अंकिता के खातों में जमा होती थी। इस मामले में सीबीआई ने शिव शंकर व्यास अंकिता व्यास और कुणाल राय पर प्रकरण दर्ज किया गया है।