दुनिया को पहला टेस्ट चैंपियन मिल गया है। न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद कीवी टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिली। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम इंडिया को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) मिले। न्यूजीलैंड को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिली।
भारत की हार के लिए उसकी फील्डिंग भी जिम्मेदार रही। टीम इंडिया ने 2 कैच छोड़े। पहला कैच चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 31वें ओवर में छोड़ा। तब बुमराह बॉलिंग कर रहे थे। बॉल रॉस टेलर के बैट में लगकर स्लिप में गई, लेकिन पुजारा ने कैच छोड़ दिया। उस वक्त टेलर 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके कुछ देर बाद बुमराह ने शॉर्ट थर्ड मैन पर विलियम्सन का आसान कैच छोड़ा।
जीत के बाद चैंपियन टीम को मिलने वाली गदा के साथ न्यूजीलैंड के प्लेयर्स।
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान निराश खड़े ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा।
गदा उठाते वक्त विलियम्सन काफी खुश नजर आए। उन्होंने इसके लिए अपनी टीम के साथ पिछले 2 साल में काफी मेहनत की थी।
फाइनल जीतने के बाद मिली गदा को ट्रेंट बोल्ट ने बाद में कोच माइक हेसन को सौंप दिया। साथ में हैं नील वैगनर।
काइल जेमिसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर फाइनल में न्यूजीलैंड के पेस अटैक को लीड कर रहे थे। इन चारों ने भारतीय बल्लेबाजों को स्विंग और सीम से काफी परेशान किया। जीत के बाद चारों खुश नजर आए।
रॉस टेलर ने चौका लगाकर न्यूजीलैंड को फाइनल जिताया। जीत के बाद विलियम्सन ने कुछ इस प्रकार टेलर को बधाई दी।
कीवी टीम की जीत के बाद विलियम्सन और टेलर को बधाई देते विराट कोहली, रहाणे और जडेजा।
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग का यह आखिरी टेस्ट था। उन्हें चैंपियन के रूप में विदाई मिली।
वाटलिंग फील्डिंग के दौरान विलियम्सन के थ्रो पर चोटिल हो गए थे। इसके बाद तुरंत फीजियो बुलाए गए थे।
प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान विराट कोहली दुखी नजर आए। उन्होंने सिर पकड़ लिया।
हार के बाद विराट कोहली।
जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई देते रॉस टेलर और विलियम्सन।
बुमराह ने विलियम्सन का कैच ड्रॉप कर दिया।
न्यूजीलैंड की जीत में अहम रोल निभाने वाले काइल जेमिसन बेहद खुश नजर आए। उन्होंने फाइनल में दोनों पारी मिलकर 7 विकेट लिए। उन्होंने कोहली और पुजारा को दोनों पारियों में आउट किया।
मैच के बाद कोहली कुछ यूं नजर आए।
ईशांत शर्मा मैच के दौरान उंगली में चोट लगा बैठे। इसके बाद बुमराह ने उनका ओवर पूरा किया।
टिम साउदी ने भारत की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट कर अच्छी शुरुआत नहीं होने दी।
साउदी से मैच के दौरान पंत का कैच छूट गया था। तब वो स्लिप में खड़े थे।
हालांकि, हेनरी निकोल्स ने साउदी के कैच की भरपाई की और उन्होंने पीछे दौड़ते हुए पंत का शानदार कैच लपका। पंत 41 रन बनाकर आउट हुए।
फैन्स ने टीम इंडिया से इस साल गाबा पर मिली ऐतिहासिक जीत दोहराने की मांग की। मैच के दौरान पोस्टर के साथ इंडियन फैन।
न्यूजीलैंड के फैन्स चैंपियनशिप जीतने के बाद जश्न मनाते हुए।