बैतूल में युवक की हत्या कर शव सुनसान रास्ते में दफना कर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने 'दृश्यम' फिल्म की तरह अपना मोबाइल बिहार जाने वाले ट्रक में फेंक दिया था और खुद पश्चिम बंगाल चले गए थे। 15 दिन से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार रात को पुलिस हत्या के आरोपी गुड्डू गरम उर्फ धर्मेंद्र पिता दुलीचंद यादव (32) निवासी टिकारी और टीनू उर्फ लक्ष्मण परते (29) निवासी सावलखेड़ा भैंसदेही को गिरफ्तार कर बैतूल ले आई। बैतूल TI संतोष पंद्रे ने बताया आरोपी गुड्डू ने गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल चालू हालत में सिवनी जिले के पास एक ढ़ाबे पर खड़े किसनगंज बिहार जाने वाला ट्रक में रख दिया था।
यह है मामला
बैतूल कंपनी गार्डन निवासी मृतक अक्षय उर्फ संजू (28) की जामठी गांव में रहने वाली पुष्पा खातरकर से दोस्ती थी। महिला अवैध शराब बेचने का काम भी करती थी। आरोपी गुड्डु गरम की भी महिला से दोस्ती थी। 26 मई की रात को अक्षय अपने दोस्तों के साथ में जामठी पहुंचा। वहां पहले से मौजूद गुड्डु ने अक्षय से महिला के घर दोबारा नहीं आने के लिए कहा। इसी बात को लेकर गुड्डू, टीनू और योगेश ने मिलकर अक्षय के साथ मारपीट की। अंदरूनी चोट लगने से अक्षय की मौत हो गई थी।
अक्षय की मौत के बाद उसके शव को आरोपियों ने 24 घंटे महिला के घर में छिपाकर रखा था। 27 मई की रात को आरोपी गुड्डु गरम, टीनू, योगेश लोनारे ने अक्षय के शव को 15 किमी दूर सुनसान रास्ते पर नाली के लिए खुदी जमीन में फेंक दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी। उधर, सुबह तक जब अक्षय घर नहीं लौटा तो परिवार वाले कोतवाली थाने पहुंचे। दूसरे दिन पुलिस ने 24 घंटे बाद आकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर भगा दिया। इसी दिन शाम को मनीष और प्रदीप ने परिवार वालों को जामठी की घटना के बारे में बताया। दूसरे दिन पुलिस ने 28 मई को गुमशुदगी दर्ज की।
संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद महिला ने अक्षय का शव भयावाड़ी के पास दफनाने की बात कबूली। 10 दिन बाद पुलिस ने अक्षय के शव को जमीन खोदकर निकाला था। मामले में महिला और आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया गया था। गुड्डु गरम और टीनू फरार थे। दोनों की तलाश में पुलिस भोपाल, होशंगाबाद, नागपुर, बिहार, छिंदवाड़ा, पश्चिम बंगाल तक गई थी।
आरोपी गुड्डु गरम व टीनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
'दृश्यम' फिल्म के तर्ज पर हत्या और पुलिस को गुमराह किया
आरोपियों ने 'दृश्यम' फिल्म के तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया। शव को दफनाने के बाद आरोपी बैतूल से करीब 200 किमी दूर सिवनी जिले में एक ढाबे पर पहुंचे। बिहार के किशनगंज जाने वाले एक ट्रक में गुड्डू ने अपना मोबाइल चालू कर रख दिया। फिर गुड्डू और टीनू पश्चिम बंगाल के हावड़ा जाधवपुर में जाकर छिप गए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर बैतूल पुलिस छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सतना, बिहार किशनगंज तक पहुंची। ट्रक में मोबाइल मिला, जिसके बाद पुलिस खाली हाथ वापस आई थी।
मुखबिर की सूचना पर 20 जून को पश्चिम बंगाल पहुंची पुलिस
टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम 20 जून को हावड़ा जाधवपुर पहुंची। दोनों आरोपियों को एक सिटी पार्क से पकड़ा गया। दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार रात को बैतूल लाया गया है। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।