लॉकडाउन खुलने का इंतजार, शराब की होलसेल और रिटेल शॉप खोलेगी खट्टर सरकार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/12/2020

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शराब फैक्ट्रियों को चालू करने के आदेश जारी किए हैं. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के समाप्त होते ही होलसेल और रिटेल शॉप खोलने की बात कही गई है. प्रदेश के एक्साइज विभाग की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें, पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसका ऐलान किया है. लॉकडाउन में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है. बाजार-हाट और दुकानें सब बंद हैं. इस बीच हरियाणा सरकार का यह आदेश फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है. कांग्रेस और स्वराज इंडिया जैसी पार्टियों ने खट्टर सरकार के इस आदेश का विरोध किया है.

स्वराज इंडिया के हरियाणा अध्यक्ष एडवोकेट राजीव गोदारा ने शराब फैक्ट्रियों को लॉकडाउन खत्म होते ही चालू करने को लेकर हरियाणा सरकार के आदेशों को शराब कंपनियों और शराब ठेका मालिकों के दबाव में लिया गया फैसला बताया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले पर कई सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस और स्वराज इंडिया ने इसे शराब फैक्ट्रियों और शराब मालिकों के दबाव में आकर लिया गया फैसला बताया और कहा है कि अभी लॉकडाउन खत्म हुआ ही नहीं लेकिन इसके बाद के आदेश अभी से दिए जा रहे हैं.






Log In Your Account