सूरत: कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे जहां हैं वहीं पर रहें. हालांकि, इसके बाद भी लोग अपने मूल निवास स्थान की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला गुजरात के सूरत का है. यहां लॉकडॉउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूर घर भेजे जाने की मांग करते हुए शुक्रवार रात को सड़क पर उतर आए और उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान, मजदूरों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की मांग है कि उन्हें घर भेजने के जरूरी इंतजाम किए जाएं और साथ ही बकाये मजदूरी का तुरंत भुगतान किया जाए. पुलिस ने बताया कि घर भेजे जाने की मांग करते हुए कई मजदूर सड़क पर उतर आए. उनकी मांग थी कि उन्हें अपने मूल निवास जाने की अनुमति दी जाए और उन्होंने हाथ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. अधिकारी ने कहा कि स्थिति को काबू कर लिया गया है. पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन में शामिल कई प्रवासी मजूदरों को हिरासत में भी लिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों की नौकरी चली गई है. इसकी वजह से ये घर जाने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने करीब 80 लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हिरासत में लिये गए अधिकांश मजदूर ओडिशा से हैं. बंद की वजह से सूरत में सैकड़ों प्रवासी कामगार फंस गए हैं. इन लोगों ने शुक्रवार रात शहर के लक्साना इलाके में ठेलों और टायरों में आग लगा कर हंगामा किया. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया और स्थिति अब नियंत्रण में है. एसीपी सी के पटेल ने कहा, “सैकड़ों मजदूर यह मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए कि उन्हें घर भेजा जाना चाहिए। इनमें से अधिकांश मजदूर ओडिशा के थे और उनका यह भी दावा था कि गैर सरकारी संगठन द्वारा उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा खाना बेस्वाद है और खाना लेने के लिये उन्हें कतार में खड़ा होना पड़ता है.”उन्होंने कहा, “इसी गुस्से में उन्होंने लस्काना इलाके में कुछ ठेलों और टायरों में आगजनी की. हमनें 80 प्रवासी कामगारों को हिरासत में लिया है." स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुजरात में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है. बृहस्पतिवार रात से 116 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान, मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है. इस दौरान, दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे जहां हैं वहीं पर रहें. हालांकि, इसके बाद भी लोग अपने मूल निवास स्थान की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला गुजरात के सूरत का है. यहां लॉकडॉउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूर घर भेजे जाने की मांग करते हुए शुक्रवार रात को सड़क पर उतर आए और उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान, मजदूरों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की मांग है कि उन्हें घर भेजने के जरूरी इंतजाम किए जाएं और साथ ही बकाये मजदूरी का तुरंत भुगतान किया जाए.
पुलिस ने बताया कि घर भेजे जाने की मांग करते हुए कई मजदूर सड़क पर उतर आए. उनकी मांग थी कि उन्हें अपने मूल निवास जाने की अनुमति दी जाए और उन्होंने हाथ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. अधिकारी ने कहा कि स्थिति को काबू कर लिया गया है. पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन में शामिल कई प्रवासी मजूदरों को हिरासत में भी लिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों की नौकरी चली गई है. इसकी वजह से ये घर जाने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने करीब 80 लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हिरासत में लिये गए अधिकांश मजदूर ओडिशा से हैं. बंद की वजह से सूरत में सैकड़ों प्रवासी कामगार फंस गए हैं. इन लोगों ने शुक्रवार रात शहर के लक्साना इलाके में ठेलों और टायरों में आग लगा कर हंगामा किया. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया और स्थिति अब नियंत्रण में है.
एसीपी सी के पटेल ने कहा, “सैकड़ों मजदूर यह मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए कि उन्हें घर भेजा जाना चाहिए। इनमें से अधिकांश मजदूर ओडिशा के थे और उनका यह भी दावा था कि गैर सरकारी संगठन द्वारा उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा खाना बेस्वाद है और खाना लेने के लिये उन्हें कतार में खड़ा होना पड़ता है.”उन्होंने कहा, “इसी गुस्से में उन्होंने लस्काना इलाके में कुछ ठेलों और टायरों में आगजनी की. हमनें 80 प्रवासी कामगारों को हिरासत में लिया है."
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुजरात में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है. बृहस्पतिवार रात से 116 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान, मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है. इस दौरान, दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है.