नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था, जिसमें से 52 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मस्जिदों से निकाले गए बहुत से जमाती निजामुद्दीन मरकज़ से आये थे, इनमें विदेशी भी हैं. चांदनी महल इलाके में कोरोना से 3 लोगों की 3 दिन में मौत हो चुकी है. 6 अप्रैल को इन सब लोगों को चांदनी महल इलाके की अलग-अलग 13 मस्जिदों में से निकालकर गुलाबी बाग के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. 52 लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद DM ने सख्त आदेश दिए हैं कि पूरे इलाके को तुरंत सील किया जाए और जरूरी सामान घर तक पहुंचाने के लिए बोला है.
पूरे इलाके को सेनिटाइज करने को कहां गया है. उन लोगों को भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है जो इनके कॉन्टेक्ट में आये हैं. ये भी कहा है कि इलाके के लोगों का डोर टू डोर सैम्पल लिए जाए. इन जमातियों को जिन मस्जिदों से निकाला गया था उनके नाम हैं- कीकर वाली मस्जिद, छोटी मस्जिद, बड़ी मस्जिद फासिल रोड, हौजवाली मस्जिद, मौलवी अब्दुल गनी मस्जिद, पठानवाली मस्जिद, मोटी मस्जिद फाटक तेलियान, मस्जिद सैयदरफाई, मस्जिद तेलियानवाली, मस्जिद चमनवाली, मस्जित छत्ता लाल मियां, मस्जिद चांदवाली, मस्जिद मुस्तफा और छोटी मस्जिद.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है शुक्रवार को जारी आंकड़ो के तहत अब तक दिल्ली में कोरोना से 903 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमित होने वालों में 584 मरकज से जुड़े लोग हैं. दिल्ली में अब तक इस रोग से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में भी 2 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात है कि दिल्ली में इलाज करवा कर 26 लोग ठीक भी हो चुके हैं.