लॉकडाउन उठने की उम्मीदों पर इन दो दिनों ने फेर दिया पानी!

Posted By: Himmat Jaithwar
4/11/2020

नई दिल्ली। अब तक भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) से संक्रमित लोगों की संख्या 7400 से भी अधिक हो चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या (coronavirus death toll in india) भी 200 से अधिक हो चुकी है। जिन आंकड़ों ने सबसे अधिक परेशान किया है, वह पिछले दो दिनों के हैं। 9 अप्रैल को 787 मामले सामने आए और 10 अप्रैल को 863 मामले आए। इन आंकड़ों से एक डर ये भी लग रहा है कहीं भारत तीसरे चरण में तो प्रवेश नहीं करने वाला। वहीं 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होना था, लेकिन पिछले दो दिनों के आंकड़ों ने उस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है।

24 घंटे में 1035 मामले
भारत में Covid-19 से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटों में 1035 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं इन 24 घंटों में 40 लोगों ने दम तोड़ दिया है। बता दें कि सिर्फ शुक्रवार को देश भर में कोरोना के 859 मामले सामने आए। बता दें कि पिछला महीना खत्म होने तक यानी 31 मार्च तक संक्रमण का आंकड़ा 1397 था। यानी अप्रैल के सिर्फ 10 दिनों में ही करीब 6000 मामले सामने आ गए हैं।

मार्च से तेज हुआ कोरोना का संक्रमण
1 मार्च तक देश में सिर्फ 3 कोरोना के मामले सामने आए थे, जो केरल के थे। वो तीनों ही अब सही हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस ने तेजी से फैलना शुरू किया 2 मार्च से, जब तीन नए मामले सामने आए। इनमें एक इटली से भारत लौटा दिल्ली का शख्स था, दूसरा दुबई से घर लौटा तेलंगाना का शख्स था और तीसरा एक इटली का टूरिस्ट था जो राजस्थान के जयपुर घूमने आया था। 2 मार्च से कोरोना वायरस भारत में ऐसा फैलना शुरू हुआ, जो अब तक नहीं रुका है। हर गुजरते दिन के साथ मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें कि 31 मार्च तक कोरोना वायरस से 35 लोगों की मौत हुई थी।

तारीख संक्रमण की संख्या मौतें
1 अप्रैल 1834 41
2 अप्रैल 2069 53
3 अप्रैल 2547 62
4 अप्रैल 3072 75
5 अप्रैल 3577 83
6 अप्रैल 4281 111
7 अप्रैल 4789 124
8 अप्रैल 5274 149
9 अप्रैल 5865 169
10 अप्रैल 6761 200
11 अप्रैल 7447* 239*



Log In Your Account