नई दिल्ली: Weird News: साल 2020 से पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है. इसके खौफ ने लोगों को घर में कैद (Lockdown) रहने के लिए मजबूर कर दिया है. इस दौरान भी कुछ लोग अंधविश्वास (Superstition) के साये में जकड़े हुए हैं. आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन उत्तर प्रदेश (UP News) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के सांगीपुर थाना इलाके के जूही शुकुलापुर गांव में कोरोना माता मंदिर (Corona Mata Temple) बनाया गया था. पूरे रस्मोरिवाज से यहां कोरोना माता (Corona Mata) की पूजा की जा रही थी. यह खबर गजब वायरल हो रही है
पुलिस ने खत्म की अंधविश्वास की लहर
प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना स्थित जूही शुकुलापुर गांव में कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने कोरोना के चलते अंधविश्वास (Corona Superstition) में कोरोना माता मंदिर (Corona Mata Temple) का निर्माण कर दिया था. इतना ही नहीं, मंदिर में कोरोना माता (Corona Mata) की मूर्ति स्थापित कर उस पर मास्क (Mask) भी लगा दिया गया. गांव के लोग रस्मोरिवाज से कोरोना माता की पूजा करने के लिए इकट्ठा भी होने लगे थे. हालांकि, पुलिस (Police) प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने मंदिर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवाकर ग्रामीणों के आत्मविश्वास (Superstition In India) को खत्म कर दिया.
कोविड-19 की छाया से बचने के लिए हुआ निर्माण
इन दिनों पूरी दुनिया कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों से बहुत परेशान है. ऐसे में गांव वालों ने एक ग्रुप बनाकर कोरोना माता का मंदिर (Corona Mata Temple) बनाने के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. उनकी कोशिश थी कि इससे कोविड-19 की छाया से भी बचने में मदद मिल सकेगी.
पूजा-पाठ में नहीं भूले कोविड प्रोटोकॉल
देश में कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए एक निश्चित प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) बनाया गया है. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) फॉलो करने के साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य है. मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पूरा ख्याल रखा गया. इसका असर कोरोना माता की मूर्ति तक पर नजर आ रहा था.