ATM से लेनदेन करना होगा महंगा, आरबीआई का यह निर्देश आपको जानना चाहिए

Posted By: Himmat Jaithwar
6/11/2021

नई दिल्लीः एटीएम से पैसे निकालना अब महंगा हो सकता है. दरअसल आरबीआई ने गुरुवार को एटीएम से लेनदेन को महंगा करने की मंजूरी दे दी है. आरबीआई के इस फैसले से बैंकों को फायदा मिलेगा. बता दें कि आरबीआई ने एटीएम से कैश निकालने और अन्य लेनदेन की एक सीमा तय कर दी है, जिसके बाद एटीएम से लेनदेन करने के लिए ग्राहकों को प्रति लेनदेन 21 रुपए का शुल्क देना होगा. अभी यह शुल्क 20 रुपए है. यह नियम एक जनवरी से देश में लागू हो जाएगा. 

अभी बैंकों पर पड़ रहा बोझ!
RBI ने कहा है कि अभी एटीएम से लेनदेन की स्थिति में बैंकों को आपस में अधिक शुल्क देना पड़ रहा है. साथ ही एटीएम के परिचालन खर्च में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि अभी ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 ट्रांजेक्शन मुफ्त कर सकते हैं. वहीं छोटे शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन 5 बार और मेट्रो शहरों में तीन बार मुफ्त कर सकते हैं.

गौरतलब है कि एटीएम से पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने, स्टेटमेंट निकालने, पिन बदलने और एटीएम से संबंधित हर गतिविधि एटीएम लेनदेन की श्रेणी में आती है. ऐसे में एक जनवरी से एटीएम सेवाएं लेने के लिए ग्राहकों की जेब पर बोझ पड़ेगा. 

ये बदलाव भी हुए
इसके अलावा आरबीआई ने बैंकों को एक अगस्त 2021 से इंटरचेंज फीस भी 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए करने की इजाजत दे दी है. साथ ही नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की फीस भी 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए हो जाएगी. बता दें कि जून 2019 में आरबीआई ने एटीएम ट्रांजेक्शन, उनकी फीस और अन्य चीजों की समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया था. उसकी सलाह के आधार पर ही उक्त फैसला लिया गया है. 



Log In Your Account