छत्तीसगढ़: विवि और कॉलेज में किस आधार पर होगा एडमिशन, फैसला आज

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2021

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयओं और कॉलेजों में सत्र 2021-22 के लिए सामान्य प्रक्रिया के तहत एडमिशन नहीं दिया जाएगा. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से एक कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को किस आधार पर एडमिशन दिया जाए, इसको लेकर गाइडलाइंस बनाएगी. जिसकी बैठक आज होनी है. 

माना जा रहा है कि कमेटी की तरफ से आज उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन को लेकर फैसला लिया जाएगा. बैठक बाद एडमिशन को लेकर एक गाइडलाइन जारी की जाएगी. उसके बाद ही विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. 

इधर, छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉपर की लिस्ट जारी करने को लेकर संशय में है. क्योंकि इस बार कोरोना के चलते छात्रों ने घर बैठकर परीक्षा दिया था. जिसकी वजह से बोर्ड द्वारा टॉपर्स नहीं घोषित करने पर विचार किया जा रहा है.

इसके अलावा बोर्ड द्वारा 10वीं के छात्रों को आंतरिक मू्ल्यांकन के आधार पर पास किया गया था. जिसकी वजह से 10वीं में भी टॉपर्स की घोषणा नहीं की गई थी. 



Log In Your Account