यूको बैंक वैक्सीनेशन करवाने वालों को FD पर दे रहा ज्यादा ब्याज, यहां जानें क्या है ऑफर

Posted By: Himmat Jaithwar
6/8/2021

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। इस वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ बैंक लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर खास ऑफर दे रहे हैं। इस ऑफर के तहत लोगों को FD करने पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब यूको बैंक भी वैक्सीन लगवाने वालों के लिए खास ऑफर लेकर आया है।

क्या है यूको बैंक का ऑफर?
यूको बैंक 999 दिनों की FD पर 0.30% अधिक दर पर ब्याज ऑफर कर रही है। ये ऑफर का फायदा वो लोग ले सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा ली हो। यह ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा।

यूको बैंक FD पर दे रहा 5% तक का ब्याज
यूको बैंक इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी दे रहा है। बैंक 2.75 से लेकर 5% तक का ब्याज देता है।

अवधि ब्याज दर (%)
7-29 दिन 2.75
30-45 दिन 3.00
46-90 दिन 3.75
91-180 दिन 3.90
181-364 दिन 4.70
1 साल 4.90
1 साल 1 दिन से 10 साल तक 5.00

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी लांच कर चुका है ऐसा ऑफर
यूको बैंक से पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम लांच की है। इसके तहत 1111 दिनों के लिए FD कराने पर मौजूदा रेट से 0.25% ज्यादा लाभ मिलेगा। यह स्कीम वो लोग ले सकते हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवा ली है। ऐसे सीनियर सिटिजंस को 0.50% ब्याज दिया जाएगा।

FD पर 5.1% तक की ब्याज दे रहा है सेंट्रल बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी दे रहा है। बैंक 2.75 से लेकर 5.1% तक का ब्याज देता है।

अवधि ब्याज दर (%)
7-14 दिन 2.75
15-30 दिन 2.90
31-45 दिन 2.90
46-59 दिन 3.25
60-90 दिन 3.25
91-179 दिन 3.90
180-270 दिन 4.25
271-364 दिन 4.25
1 साल से ज्यादा 2 साल से कम 4.90
2 साल से ज्यादा 3 साल से कम 5.00
3 साल से ज्यादा 5 साल से कम 5.10
5 साल से ज्यादा 10 साल तक 5.10

अब तक 23.28 करोड़ डोज लग चुकी है लोगों को
7 जून तक भारत में 23.28 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इनमें 18.65 करोड़ पहले डोज और 4.62 करोड़ दूसरे डोज शामिल हैं। जून महीने में वैक्सीनेशन करने की रफ्तार में तेजी आई है।



Log In Your Account