Covid-19 संक्रमण, Vaccination की रफ्तार से तय होगी शेयर की स्थिति

Posted By: Himmat Jaithwar
6/6/2021

नई दिल्ली: कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की स्थिति, टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार और वैश्विक कारक इस हफ्ते शेयर बाजार (Stock market) में होने वाले उतार-चढ़ाव को तय करेंगे. विश्लेषकों ने कहा है कि इन पहलुओं अलावा घरेलू मोर्चे पर अन्‍य कोई ऐसा घटनाक्रम नहीं है, जिससे बाजार की दिशा तय हो सके. 

प्रतिबंधों में ढील मिलने की उम्‍मीद 

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, 'सप्ताह के दौरान मार्केट पार्टनर्स की नजर मानसून की प्रगति पर रहेगी. इसके अलावा 11 जून को औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े भी आने वाले हैं. वहीं संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए बाजार राज्यों द्वारा प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने की उम्मीद कर रहा है.' 

आएगी कई कंपनियों की तिमाही रिपोर्ट 

इस हफ्ते बाटा इंडिया, गेल, सेल, भेल और डीएलएफ जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही रिपोर्ट भी आने वाली है. साथ ही नियन बैंक ऑफ इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी और एनएचपीसी के तिमाही परिणाम भी आने हैं. वहीं औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद आएंगे. 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के चलते बाजार छोटी से से मध्यम अवधि में अपनी जुझारू क्षमता को कायम रखेगा. अप्रैल माह के मैन्‍यूफेकचरिंग और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े इसी सप्ताह आने हैं.'

संक्रमण, टीकाकरण की रफ्तार पर रहेगी नजर 

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'निकट भविष्य में निवेशकों की निगाह संक्रमण के मामलों और टीकाकरण की रफ्तार पर रहेगी.' वहीं सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेड निराली शाह ने कहा, 'भारतीय बाजार वैश्विक स्तर पर जिंसों और शेयरों के उतार-चढ़ाव के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे.'

विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा. बता दें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 प्रतिशत के लाभ में रहा था.



Log In Your Account