कोरोनाकाल में 10% घटा कार्बन उत्सर्जन, यही करने के लिए अर्थव्यवस्‍था को लगता 1.5 लाख करोड़ रुपए का झटका

Posted By: Himmat Jaithwar
6/5/2021

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते वक्त कार्बन उत्सर्जन के बारे में जरूर जानना चाहिए। पूरी दुनिया के लिए कार्बन उत्सर्जन रोकना बड़ी चुनौती है। भारत 2030 तक 30 से 35% तक कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए काम कर रहा है। इसकी वजह से हर साल अर्थव्यवस्‍था को 210 अरब डॉलर यानी 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होता था, लेकिन कोरोना काल के दौरान दिसंबर 2020 तक भारत में 2019 की तुलना में 10% कार्बन उत्सर्जन कम हो गया। इससे अर्थव्यवस्‍था को 1.5 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है।

दूसरी लहर में भी अप्रैल और मई में देश के अधिकांश हिस्से में लॉकडाउन रहा। इससे कार्बन उत्सर्जन में आई कमी के आंकड़े साल के आखिर में आएंगे। लेकिन विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि 2019 की तुलना में 2021 में कार्बन उत्सर्जन कम होगा। यह ट्रेंड केवल भारत में नहीं रहा, बल्कि पिछले साल पूरी दुनिया में 9.6% कार्बन उत्सर्जन घटा है। ऐसा दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार हुआ है। आइए पांंच ग्राफिक्स से कार्बन उत्सर्जन की पूरी कहानी जानते हैं।



Log In Your Account