जयपुर। राजस्थान में अनलॉक लागू होने के बाद फिर से सुरक्षा चक्र टूटने का बार-बार सिलसिला बन रहा है। राजस्थान में पिछले 2 दिन से फिर से वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। 18+ आयु के लोगों के टीकाकरण पिछले 24घंटे से 20 जिलों में लगभग ठप पड़ा है। 20 जिलों के पास टीका नहीं है और शेष 13 जिलों के पास भी 100 से 200 डोज ही बची हैं। यह 1 दिन में खत्म हो जाएंगी।
45 प्लस आयु के लोगों के लिए भी टीका का स्टाक दो लाख से कम रह गया है। यह बड़ी चिंता है क्योंकि उनके लिए दूसरी डोज भी साथ-साथ लगाई जानी है। एक तरफ खतरा यह भी बढ रहा है कि राजस्थान को अनलॉक किए जाने के बाद लगातार दूसरे दिन रोगियों की संख्या बढ़ी है। अनलाक से 24 घंटे पहले 1002 रोगी मिले थे लेकिन अनलाक के पहले दिन 1276 और दूसरे दिन गुरुवार को 1258 नए मरीज मिले।
राहत; 46 दिन बाद 50 से कम मौतें
प्रदेश में 46 दिन बाद 50 से कम मौतें हुईं। गुरुवार को 44 लोगों ने दम तोड़ा, जिनमें जयपुर में 11 हनुमानगढ़ में तीन अलवर में दो मौतें हुईं। दूसरी लहर शुरू होने के बाद 50 से कम मौतें 18 अप्रैल को 42 हुई थीं।
वैक्सीन का खाता; अब तक 1.75 करोड़ मिलीं, 1.70 करोड़ लगीं
अब तक डोज मिलीं 17564910
अब तक लगाई गई हैं 17042154
डोज वेस्ट हुई 2% (दावा)
- 18+ वालों को लगीं 1823130
- 45+ वालों को लगीं 6332030
- 60+ वालों को लगीं 7055529
तारीख मौतें
26 मई 107
27 मई 85
28 मई 75
29 मई 70
30 मई 66
31 मई 68
1 जून 65
2 जून 65
3 जून 44