नई दिल्ली: लोगों के मन में नरक के द्वार (Door To Hell) को लेकर कई सवाल हैं. दुनियाभर के असंख्य दरवाजों में नर्क का द्वार (Door To Hell) ही एकमात्र ऐसा है, जिसे किसी ने देखा नहीं है लेकिन उसके लिए मन में उत्सुकता खूब है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में वास्तव में नरक का दरवाजा है तो क्या आप यकीन करेंगे? दरअसल, तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) के काराकुम रेगिस्तान (Karakum Desert) को नरक का दरवाजा माना जाता है.
अजीब देश है तुर्कमेनिस्तान
पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से जूझ रहा है. पिछले साल कोरोना की खबरों के बीच तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan News) से एक बिल्कुल अलग तरह की खबर सामने आई थी. वहां कोरोना (Coronavirus) शब्द बोलने तक पर पाबंदी थी और सरकारी दावा था कि देश में एक भी कोरोना केस नहीं है. यह बात काफी अजीब थी लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, तुर्कमेनिस्तान में मौजूद काराकुम रेगिस्तान (Karakum Desert Fire) में उससे भी ज्यादा रहस्यमयी (Weird) चीज है.