मुम्बई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन कमजोर खुले घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में भारी बिकवाली हो रही है। बाजार को मेटल और रियल्टी शेयर संभालने की कोशिश कर रहे हैं। अहम सूचकांकों में गिरावट के बीच छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में खरीदारी जारी है। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 1% का उछाल है।
एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी को टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, वेदांता, JSW स्टील और मारुति के शेयर निफ्टी को सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। इन्फोसिस, HDFC बैंक, HDFC, TCS और ITC के शेयरों में बिकवाली से इस पर दबाव बन रहा है। अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में दो पर्सेंट से ज्यादा की मजबूती है, जबकि इन्फोसिस लगभग डेढ़ पर्सेंट कमजोर है।
आज के टॉप गेनर्स में PNB हाउसिंग के अलावा सुमितोमो केम, सूजलॉन, स्टर्लिंग एंड विल्सन और IFB शामिल हैं। निफ्टी 50 के अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, श्री सीमेंट, एसबीआई लाइफ और JSW स्टील में अच्छी-खासी मजबूती है। आज PNB हाउसिंग के अलावा सुमितोमो केम, अडाणी टोटल गैस, एजिस लॉजिस्टिक्स, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 52 वीक हाई पर गए हैं।
बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 185.78 अंक और निफ्टी 54.5 पॉइंट नीचे खुला। PNB हाउसिंग फाइनेंस में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली थी। आज इसके शेयर में 10% का उछाल आया है। इसमें सोमवार और मंगलवार को शेयर में 20-20% का उछाल आया था। 31 मई को कंपनी के शेयर की कीमत 450 रुपए थी, जो बढ़कर 693 रुपए तक पहुंच गई है।
इससे पहले मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट कारोबार के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 2.56 पॉइंट नीचे 51,934.88 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 7.95 अंक की गिरावट के साथ 15,574.85 पर बंद हुआ था।
तिमाही वित्तीय परिणाम
आज मदरसन सुमी, मुथूट फाइनेंस, NRB बेयरिंग्स, पैनेसिया बायोटेक, PVR और रत्नमणि मेटल्स, MTAR टेक्नोलॉजीज, धुनसेरी वेंचर्स, लायका लैब्स और बर्नपुर सीमेंट के मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम आनेवाले हैं।
- मदरसन सुमी को मार्च तिमाही में 714 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी ने साल भर पहले इसी तिमाही में 183 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 798 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी हर शेयर पर 1.50 रुपए का फाइनल डिविडेंड दे रही है।