नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने देश में 5 जी वायरलेस नेटवर्क (5G Network) को लागू करने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की है. अपनी याचिका में उन्होंने इससे देश के आम नागरिकों की सेहत पर पड़ने वाले बुरे असर की जानकारी देते हुए अदालती आदेश जारी करने की मांग की है.
दूसरी बेंच में गया केस
अपनी याचिका में जूही ने नागरिकों जानवरों पेड़-पौधों और जीवों पर रेडिएशन के प्रभाव से संबंधित मुद्दों को उठाया है. मामला सुनवाई के लिए जस्टिस सी हरिशंकर के पास आया. उन्होंने मामले को दो जून को सुनवाई के लिए इसे दूसरी बेंच के सामने भेज दिया.
वहीं जूही चावला के प्रवक्ता ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि देश में 5G टेक्नोलॉजी को लागू किये जाने से पहले RF रेडिएशन से मानव जाति, महिला, पुरुषों, व्यस्कों, बच्चों, जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर बारीकी से अध्ययन किया जाना चाहिए.
वहीं अपनी याचिका में जूही चावला ने ये भी कहा है कि उनकी चिंताओं को लेकर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश होनी चाहिए. वहीं यह तकनीकि देश के मौजूदा भविष्य और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसके बाद ही इस 5जी टेक्नोलॉजी को देश में लागू किया जाना चाहिए.