स्विटजरलैंड जाने को निकला था हैदराबाद का सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेढ़ साल रहा पाकिस्तान की जेल में

Posted By: Himmat Jaithwar
6/1/2021

अमृतसर। पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर एक भारतीय युवक वतन वापस लौट आया है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा यह युवक डेढ़ साल पहले अपनी सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने स्विटजरलैंड जाने के लिए निकला था, लेकिन पाकिस्तान में फौजियों के हत्थे चढ़ गया और जेल की हवा खानी पड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत वेंडम को स्विटजरलैंड की स्वप्निता नामक सोशल मीडिया फ्रेंड से प्यार हाो गया। दोनों में शादी करने का फैसला हुआ तो प्रशांत स्वप्निता से मिलने के लिए निकल पड़ा। राजस्थान के रेगिस्तान से होते हुए वह पाकिस्तान में दाखिल हो गया।

हालांकि प्रशांत को पाकिस्तान से अफगानिस्तान, अफगानिस्तान से तजाकिस्तान और वहां से स्विटजरलैंड तक का सफर तय करना था, लेकिन यह पहले ही पड़ाव में धरा गया। इस बात की पुष्टि करते हुए प्रोटोकॉल ऑफिसर अरुण पाल ने बताया कि पाक रेंजर्स ने प्रशांत को पकड़कर जेल में डाल दिया। पिछले डेढ़ साल से लाहौर की जेल में बंद था और अब रिहा होकर वतन वापस लौटा है।



Log In Your Account