अजमेर की 5 साल की बेटी धनारी छोटी सी उम्र में ही 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुकी है। धनारी मोस्ट ट्रैवल्ड बेबी का खिताब जीतकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकीं हैं। धनारी ने यह रिकॉर्ड किसी खिताब के लिए नहीं बनाए, बल्कि उसके पीछे की वजह कुछ और है।
दरअसल, सोनिया और नरेन बुलानी थाईलैंड के प्रमुख बिजनेसमैनों में से हैं और मूल रूप से अजमेर के रहने वाले हैं। उनका कारोबार कई देशों में फैला है। सोनिया बताती हैं कि बेहतर पेरेंटिंग के लिए जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों को पूरा समय दें। यही वजह है कि धनारी को कभी अकेला छोड़कर यात्रा पर नहीं जाते हैं। हर वक्त वह उनके साथ ही रही। बिजनेस मीटिंग्स में भी धनारी साथ ही रहती है। ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि हमें धनारी की वजह से कोई टूर कैंसल करनी पड़ी हो।
हवाई यात्रा के दौरान अपनी मां के साथ धनारी।
इन देशों की कर चुकीं यात्रा
धनारी अब तक थाईलैंड, UAE, आइवरी कोस्ट, इंडोनेशिया, मलेशिया, हंगरी, जर्मनी, फ्रांस, इंटली, बुर्कीना फासो, सिंगापुर, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, स्विजरलैंड, घाना, UK, टर्की, हांगकांग, वियतनाम, बेल्जियम, फिलिपींस, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क, जापान, श्रीलंका, कंबोडिया, ग्रीस, USA, ओमान, नेपाल, भूटान, म्यांमार, माकाओ, ताइवान, इथाोपिया और नाइगर सहित अन्य देशों की यात्रा कर चुकी हैं।
पहली यात्रा थाईलैंड से भारत की
सोनिया ने बताया कि पहली बार धनारी ने चार साल पहले थाईलैंड से भारत की यात्रा की थी और आखिरी बार उसने नाइगर की यात्रा की थी। कई देश तो ऐसे हैं, जहां धनारी 4-5 बार गई है, यहां की एयरलाइंस का स्टाफ भी उसे पहचानने लगा है। एयर होस्टेस उसके साथ सेल्फी लेती हैं। एयरलाइंस भी धनारी के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट देती है।
वर्ल्ड टूर का है प्लानिंग
सोनिया ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी देशों में फ्लाइट मूवमेंट बंद है। हमने धनारी के साथ वर्ल्ड टूर प्लान किया है, लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल यह पूरा नहीं हो सका। जैसे ही फ्लाइट्स का मूवमेंट होगा, फिर से किसी नए देश का टूर प्लान करेंगे।
प्लेन में बैठी धनारी।