51,900 पार करने के बाद नीचे आया सेंसेक्स, 15,500 से ऊपर बना हुआ है निफ्टी; PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में 20% का उछाल

Posted By: Himmat Jaithwar
5/31/2021

मुम्बई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में लगभग एक पर्सेंट की मजबूती है। निफ्टी के मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों का इंडेक्स भी लगभग आधा पर्सेंट ऊपर है। निफ्टी में 15,550 से ऊपर ट्रेड हो रहा है जबकि सेंसेक्स 51,900 छूकर नीचे आ गया है।

निफ्टी को रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, HDFC बैंक, ITC और TCS में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। M&M, इंफोसिस, L&T, अडाणी पोर्ट्स और सन फार्मा के शेयरों में बिकवाली इंडेक्स पर दबाव बना रही है।

निफ्टी के रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में 1.5% उछाल है। मजबूती दिखाने वाले दूसरे सेक्टरों में एनएसई मेटल, FMCG, फार्मा और बैंक शामिल हैं। निफ्टी के ऑटो और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में आधा पर्सेंट से ज्यादा की कमजोरी है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 53.34 अंक और निफ्टी 2.1 पॉइंट ऊपर खुला, लेकिन ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में गिरावट आ गई। शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स 190 अंक तक लुढ़क गया। PNB हाउसिंग फाइनेंस और रेडिंग्टन इंडिया के शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा है।

इससे पहले शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 307.66 पॉइंट ऊपर 51,422.88 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 97.80 अंक की बढ़त के साथ 15,435.65 पर बंद हुआ था।

52 वीक हाई पर गए शेयर
पीएनबी हाउिसंग फाइनेंस, रेडिंग्टन, जिंदल शॉ, सोलर इंडस्ट्रीज, मिंडा इंडस्ट्रीज का शेयर आज 52 वीक हाई पर गया है। निफ्टी के टॉप 100 शेयरों में से डिवीज लैब, एशियन पेंट, कोलगेट पामोलिव, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और इंडिगो में भी 52 वीक हाई बना है।

तिमाही वित्तीय नतीजे

आज इन कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे आने वाले हैं: अपार इंडस्ट्रीज, एशियन ग्रेनिटो, ऑरो फार्मा, हनीवेल ऑटो, इंगरसोल रैंड, जमना ऑटो, JBF इंडस्ट्रीज, कोल्टे पाटिल, मैग्मा फिनकॉर्प, नारायण हृदयालय, प्रकाश इंडस्ट्रीज, शिल्पा मेडिकेयर, टूरिज्म फाइनेंस, TRF, वीनस रेमेडीज।



Log In Your Account