15 अप्रैल से नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने कहा- अभी रेल संचालन को लेकर कोई योजना नहीं

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2020

नई दिल्ली. लॉकडाउन14 अप्रैल तक ही रहेगा या आगे बढ़ाया जाएगा इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।इसी बीच भारतीय रेलवे ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसके मुताबिक, लॉकडाउन के खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन सेवाएं शुरू करने की बात कही गयी थी। रेलवे ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय ने अभी तक लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलाने को लेकर या फिर यात्रियों के लिए कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। ऐसे में ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने के मानदंडों के बारे में अटकलें लगाना ठीक नहीं है।

Log In Your Account