नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के आर्थिक मोर्चे पर कई क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. ऐसी ही एक प्रमुख योजना की बात करें तो वो पीएम जनधन योजना (PMJDY) है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान से ही पीएम जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) सुर्खियों में रही है. इसके तहत देश आम जनता को बैंक में जन धन खाता (Jan Dhan Account) खोलने की सुविधा दी जाती है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जा रही इस योजना को लेकर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का लक्ष्य भी केंद्रित किया गया था. इसके कई फायदे हैं लेकिन आज भी बहुत से लोग इसके फायदों से अनजान है. यानी जन धन योजना के तहत जिस किसी लाभार्थी का खाता खुला है उसे कई वित्तीय लाभ मिलते हैं. आइए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें आपको बताते हैं.
बीमा के दायरे में 1.30 लाख का लाभ
पीएम जन धन योजना के तहत खोले गए हर खाते के खाताधारक को कुल 1.30 लाख रुपए का लाभ मिलता है. इसमें दुर्घटना बीमा भी शामिल है. खाता धारक को एक लाख का दुर्घटना बीमा और उसके साथ ही 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. खाताधारक का एक्सीडेंट होने पर उसे 30,000 रुपए दिए जाते हैं. वहीं हादसे में उसकी मौत होने पर एक लाख रुपए दिए जाते हैं, यानी इस तरह किसी भी जन धन खाता धारक को कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपए का फायदा मिलता है.
जीरो बैलेंस में खुलने वाले खाते के कई फायदे
इस योजना के तहत खाता धारक अपना भविष्य सुरक्षित करने के साथ वो सभी अधिकार हासिल करता है जिससे वो अभी तक दूर था. खुद पीएम मोदी ने कई बार इस योजना की तारीफ करते हुए इसके फायदे गिनवाए हैं. ये योजना किसी भी आम आदमी के बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, लोन, बीमा, पेंशन तक उसकी पहुंच सुनिश्चित करती है. जीरो बैलेंस सुविधा वाला ये विशेष खाता आपके अपने घर के नजदीक किसी भी बैंक की शाखा में खुल सकता है.